बलूचिस्तान की पहाड़ियों पर मिली 100 से ज्यादा लाशें! PAK आर्मी और बलोच आमने-सामने, पोल खुलने से कांप रहे शहबाज?

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक हुई जाफर एक्सप्रेस ट्रेन से सभी बंधकों को छुड़ाने का दावा पाकिस्तान सेना ने किया है, लेकिन बीएलए (बलूच लिबरेशन आर्मी) का कहना है कि अभी भी 150 से ज्यादा लोग उनके कब्जे में हैं. इसके साथ ही बोलान की पहाड़ियों से 100 से ज्यादा शव मिलने की खबरें आ रही हैं, जिनमें ज्यादातर सैनिक थे. स्थानीय रिपोर्ट्स और एक पंजाबी फौजी के बयान ने सेना के दावों पर सवाल उठाए हैं. जानिए, इस मामले की पूरी सच्चाई और कैसे बीएलए ने पाकिस्तान की सेना को घेर लिया.पूरा सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Pakistan Army Hiding the Truth: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पिछले दिनों जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया था और इस घटनाक्रम के बाद से पाकिस्तान की सेना के दावे और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आरोपों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. सेना ने दावा किया कि उन्होंने इस ऑपरेशन में सभी बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया और हाईजैकर्स को मार गिराया, लेकिन स्थानीय रिपोर्ट्स और बीएलए के बयान से यह दावा संदिग्ध लगता है.

बीएलए और पाकिस्तान सेना के दावों में अंतर

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि 24 घंटे से ज्यादा चले ऑपरेशन के बाद बलूच लिबरेशन आर्मी के 33 विद्रोहियों को मार गिराया गया और सभी 212 बंधकों को छुड़ा लिया गया. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. लेकिन बीएलए का दावा है कि अभी भी 150 से ज्यादा लोग उनके कब्जे में हैं. इसके अलावा, बोलान की पहाड़ियों से 100 से ज्यादा बंधकों के शव मिलने की खबरें भी सामने आई हैं. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन शवों में अधिकतर सैनिक थे, जो छुट्टियों पर गए हुए थे.

बीएलए के हिंसक हमले का विवरण

यह घटना बलूचिस्तान के बोलान क्षेत्र के माशफाक टनल में हुई थी, जहां बीएलए ने पूरी योजना के तहत जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. इस हमले के दौरान बीएलए के लड़ाकों ने 50 से 60 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया. एक प्रत्यक्षदर्शी पंजाबी फौजी ने बताया कि उसने अपनी आंखों से बीएलए के लड़ाकों को सैनिकों को मारते देखा था. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन में 440 यात्री सवार थे, जिनमें से 21 को ट्रेन पर कब्जा करने के दौरान ही मार दिया गया था.

क्वेटा से पेशावर के रास्ते में हाईजैक हुआ जाफर एक्सप्रेस

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पाकिस्तान के क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई थी. यह ट्रेन दोपहर के 1:30 बजे सिब्बी पहुंचने वाली थी, लेकिन बोलान के माशफाक टनल में बीएलए के लड़ाकों ने ट्रेन पर हमला किया. इस हमले में बीएलए ने माशफाक टनल के एक हिस्से को उड़ा दिया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई और बीएलए ने इसे हाईजैक कर लिया.

बलूचिस्तान: पाकिस्तान का अशांत क्षेत्र

बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे अशांत प्रांत है, जहां लंबे समय से बलूचों और पाकिस्तानी सेना के बीच टकराव होते आ रहे हैं. बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान से अलग होने की मांग करते रहे हैं, और इस क्षेत्र में चीन की बढ़ती दखलअंदाजी भी तनाव को और बढ़ा रही है. इस बीच, बीएलए और पाकिस्तानी सेना के बीच झड़पें लगातार जारी हैं, और बलूचिस्तान में हिंसा की घटनाएं आम हो गई हैं.

पाकिस्तानी सेना और बीएलए के दावों के बीच यह स्थिति और भी पेचीदा हो गई है. सेना के मुताबिक, बंधकों को छुड़ाने का ऑपरेशन सफल रहा है, लेकिन क्षेत्रीय सूत्रों और बीएलए के बयान से यह स्पष्ट हो रहा है कि घटनाओं का रुख कुछ और ही है. बलूचिस्तान में इस संघर्ष के और भी गंभीर परिणाम हो सकते हैं, क्योंकि दोनों पक्ष अपने-अपने दावे पर अड़े हुए हैं.

Topics

calender
13 March 2025, 03:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो