अमेरिका में वॉशिंग मशीन को लेकर भारतीय मूल के मोटल मैनेजर की बेरहमी से हत्या, बेटे और पत्नी के सामने काट दिया गला

अमेरिका के टेक्सास में भारतीय मूल के 50 वर्षीय होटल मैनेजर चंद्र मौली नागमल्लैया की वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बादबेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी ने भारतीय मूल मैनेजर का उसकी पत्नी और बेटे के सामने धारदार हथियार से गला काट दिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Indian-origin Man Killed: अमेरिका के टेक्सास राज्य से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. डलास में एक भारतीय मूल के 50 वर्षीय होटल मैनेजर चंद्र मौली नागमल्लैया की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि सहकर्मी के साथ वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते खौफनाक रूप ले लिया. हमलावर ने मचेते से नागमल्लैया का सिर कलम कर दिया.

सबसे दर्दनाक बात यह रही कि यह पूरा हादसा नागमल्लैया की पत्नी और बेटे के सामने हुआ. दोनों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आरोपी उन्हें मौत के घाट उतारकर ही रुका. इस वारदात ने न सिर्फ पीड़ित परिवार बल्कि पूरे भारतीय समुदाय को हिला दिया है.

आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

डलास पुलिस ने इस घटना में शामिल 37 वर्षीय योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर कैपिटल मर्डर का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को बिना जमानत हिरासत में रखा गया है. यदि दोषी पाया गया तो उसे उम्रकैद या फिर मौत की सजा भी हो सकती है.

वॉशिंग मशीन को लेकर हुआ विवाद

मामला बुधवार सुबह का है, जब डाउनटाउन सूट्स मोटल में दोनों कर्मचारी काम कर रहे थे. नागमल्लैया ने आरोपी को खराब वॉशिंग मशीन का उपयोग न करने की हिदायत दी थी. इस दौरान भाषा को लेकर भी गलतफहमी हुई और नागमल्लैया ने अपनी बात किसी और से अनुवाद कराकर समझाने को कहा. इसी बात से कोबोस-मार्टिनेज भड़क उठा.

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मौके से गया और कुछ देर बाद मचेते लेकर लौटा. उसने नागमल्लैया पर हमला किया. पीड़ित जान बचाने के लिए मोटल ऑफिस की ओर भागे जहां उनकी पत्नी और बेटा मौजूद थे. इसके बावजूद आरोपी ने उनका पीछा किया और परिवार के सामने ही उनकी हत्या कर दी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है कि कोबोस-मार्टिनेज कमरे से बाहर निकलकर अपने पास से कुल्हाड़ी निकालता है और नागमल्लैया पर जानलेवा हमला करता है. नागमल्लैया मदद के लिए चिल्लाते हुए मोटल की पार्किंग तक भागे, लेकिन आरोपी ने उनका पीछा किया और लगातार वार करता रहा. इस दौरान पीड़ित की पत्नी और बेटा भी बाहर आकर बचाने की कोशिश करते रहे, मगर संदिग्ध ने उन्हें धक्का देकर हमला जारी रखा. वो तब तक हमला करता है जब तक नागमल्लैया का सिर धड़ से अलग हो जाए. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कैसे आरोपी मृतक के सिर को पार्किंग में लात मारता है और बाद में कूड़ेदान में फेंक देता है.

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

जांच से पता चला है कि कोबोस-मार्टिनेज पहले भी कई आपराधिक मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. ह्यूस्टन पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उस पर ऑटो थेफ्ट और असॉल्ट जैसे मामले दर्ज रह चुके हैं.

भारतीय समुदाय ने बढ़ाया मदद का हाथ

डलास में रहने वाला भारतीय समुदाय पीड़ित परिवार के समर्थन में खड़ा हो गया है. लोगों ने अंतिम संस्कार और अन्य खर्चों के लिए फंडरेज़र शुरू किया है. इसके अलावा नागमल्लैया के बेटे की आगे की पढ़ाई के लिए भी मदद की जा रही है. परिवार का अंतिम संस्कार शनिवार को होना तय है.

calender
12 September 2025, 08:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag