score Card

आर्थिक तबाही से लेकर बगावत तक! बाबा वांगा ने पाकिस्तान को लेकर क्या कहा था?

बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वांगा ने दशकों पहले पाकिस्तान के भविष्य को लेकर ऐसी सात भविष्‍यवाणियां की थीं, जो आज हकीकत बनती नजर आ रही हैं. उन्होंने चेताया था कि पाकिस्तान का भीतर से पतन होगा, देश राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक तबाही की चपेट में आ जाएगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तान इन दिनों राजनीतिक संकट, आर्थिक तबाही और आतंकी हिंसा जैसे बड़े संकटों से गुजर रहा है। ऐसे में एक बार फिर चर्चा में हैं बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वांगा की वो रहस्यमयी भविष्यवाणियां, जो उन्होंने पाकिस्तान को लेकर दशकों पहले की थी.

बाबा वांगा ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान भीतर से ही बिखर जाएगा। उसकी अर्थव्यवस्था ढह जाएगी, समाज में नैतिक पतन आएगा और अंत में यह देश इतिहास का हिस्सा बन जाएगा। अब जब पाकिस्तान में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं, तो उनकी 7 भविष्यवाणियों पर एक बार फिर सबका ध्यान गया है। आइए, सरल भाषा में समझते हैं बाबा वांगा की वो 7 भविष्यवाणियां जो अब सच होती दिख रही हैं.

1. पाकिस्तान का भीतर से टूटना

बाबा वांगा ने कहा था कि पाकिस्तान अंदरूनी संघर्ष से खुद ही बिखर जाएगा.आज बलूचिस्तान, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा में अलगाव की मांगें तेज हो रही हैं.आईएसआई और सेना के बीच मतभेद भी सामने आ चुके हैं.इस्लामाबाद में सियासी घमासान जारी है — जैसी भविष्यवाणी की गई थी.

2. आर्थिक संकट और गरीबी

उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी.आज हालात यह हैं कि महंगाई चरम पर है, लोग रोटी के लिए तरस रहे हैं.आटा, गैस, दवाइयां — सब महंगे और लोगों की पहुंच से बाहर हैं.आईएमएफ की सख्त शर्तों ने जनता की कमर तोड़ दी है.

3. नैतिक और सांस्कृतिक गिरावट

बाबा वांगा की तीसरी भविष्यवाणी थी कि पाकिस्तान में नैतिक पतन आएगा.आज का युवा नशे, हिंसा और कट्टर सोच में फंसा हुआ है.टीवी, कला और आज़ादी पर पाबंदियां हैं, सोचने की आज़ादी भी खत्म होती जा रही है.

4. पड़ोसियों से बढ़ता तनाव

बाबा वांगा ने चेताया था कि पाकिस्तान के कारण पूरे दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ेगा.आज भारत, अफगानिस्तान और ईरान से पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण हैं.सीमा पर रोज़ झड़पें, गोलीबारी और कूटनीतिक विवाद आम हो चुके हैं.

5. आतंकवाद का अंदरूनी खतरा

उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि पाकिस्तान अपने ही बनाए आतंकवाद से तबाह होगा.टीटीपी, बलोच विद्रोही और उग्रवादी संगठन अब पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बन चुके हैं.आतंकी अब देश के भीतर ही हमला कर रहे हैं — सेना, थाने और संसद तक को नहीं बख्शा जा रहा.

6. पाकिस्तान का अंत और इतिहास में विलीन होना

बाबा वांगा ने कहा था कि एक समय आएगा जब पाकिस्तान केवल नक्शे में ही बचेगा.राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक ढांचे टूट जाएंगे और देश तानाशाही में घिर जाएगा.भविष्य में इसे विफल राष्ट्र के उदाहरण के तौर पर जाना जाएगा.

7. एक बड़ा जन आंदोलन

बाबा वांगा की सबसे रहस्यमयी भविष्यवाणी यही थी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में बदलाव कोई नेता नहीं, बल्कि आम लोग लाएंगे.यह आंदोलन छोटे शहरों से शुरू होगा और सत्ता को हिला देगा. यह देश के लिए या तो नई शुरुआत होगी, या फिर अंतिम अध्याय. फिलहाल, देश की सड़कों, सीमाओं और संसद से जो आवाज़ें उठ रही हैं, वो किसी बड़े बदलाव का संकेत जरूर देती हैं.

calender
02 June 2025, 01:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag