score Card

ग्लेन मैक्सवेल का वनडे क्रिकेट से संन्यास, 2023 वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक पारी यादगार

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि शरीर अब इस फॉर्मेट का दबाव नहीं झेल पा रहा. 149 वनडे मैच खेल चुके मैक्सवेल दो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे. उनकी सबसे ऐतिहासिक पारी 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रन की थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 50 ओवर के फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि वह अब भी अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में टीम का हिस्सा बने रहेंगे और अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रखेंगे. 36 वर्षीय मैक्सवेल ने अपने वनडे करियर में न सिर्फ बल्ले से इतिहास रचा, बल्कि गेंदबाज़ी और फील्डिंग में भी कई यादगार पल दिए.

मैक्सवेल ने यह फैसला शारीरिक सीमाओं को देखते हुए लिया है. उन्होंने बताया कि 2022 में पैर की गंभीर चोट के बाद से वनडे क्रिकेट उनके शरीर पर भारी पड़ रहा था और अब समय है कि टीम को आगे बढ़ाने के लिए नई प्रतिभाओं को मौका दिया जाए.

अब मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा

फाइनल वर्ड पॉडकास्ट में मैक्सवेल ने बताया, "2022 में जब मेरा पैर टूटा, तब से मैं वनडे मैचों के बाद काफी थक जाता हूं और असहज महसूस करता हूं. मुझे लगा कि मेरी इस हालत का असर टीम पर पड़ रहा है." उन्होंने आगे कहा, "मैंने चयनकर्ता जॉर्ज बेली से बात की और 2027 वर्ल्ड कप को लेकर पूछा. मुझे लगा कि मैं वहां तक नहीं पहुंच पाऊंगा, इसलिए अब किसी और को तैयार करने का वक्त है."

आंकड़ों से नहीं, शैली से रचा इतिहास

ग्लेन मैक्सवेल का वनडे करियर आंकड़ों से नहीं, उनकी शैली से जाना जाएगा. 149 मैचों में 3990 रन, 33.81 की औसत और 117.05 की स्ट्राइक रेट—ये आंकड़े भले ही साधारण लगें, लेकिन उनमें वो पारी भी शामिल है जिसे वनडे इतिहास की सबसे बड़ी चेजिंग इनिंग कहा जाता है.2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 201 रन की नाबाद पारी खेलकर नॉन-ओपनर के तौर पर पहली डबल सेंचुरी बनाई. इस पारी में उन्होंने cramps और चोट के बावजूद मैदान नहीं छोड़ा.

रिकॉर्ड्स की लंबी फेहरिस्त

2011 में 19 गेंदों में लगाया घरेलू क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक

2023 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंदों में सबसे तेज शतक

श्रीलंका के खिलाफ 2015 में 51 गेंदों में शतक

इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों के लक्ष्य में टीम को संकट से निकाला

पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन

गेंदबाजी और फील्डिंग में भी छाए रहे मैक्सवेल

2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनर रहे मैक्सवेल ने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई. 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने रोहित शर्मा का अहम विकेट लिया. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ 2014 में आखिरी ओवर में डबल विकेट मेडन डाल कर मैच पलटा. फील्डिंग में भी वे इनर सर्कल और डीप दोनों में शानदार रहे. तेज रिफ्लेक्स और मजबूत थ्रो के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया का सबसे भरोसेमंद फील्डर भी कहा गया.

चयनकर्ताओं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का सम्मान

चयनकर्ता प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा, "ग्लेन को वनडे इतिहास के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में गिना जाएगा. उनका जुनून, ऑलराउंड स्किल और टीम के लिए प्रतिबद्धता प्रेरणादायक रही है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग बोले, ग्लेन ने वनडे क्रिकेट को रोशन किया है. 2023 वर्ल्ड कप में उनकी वीरता को हम कभी नहीं भूलेंगे. उनके खेल को देखकर लाखों बच्चों ने बल्ला उठाया.

अब आगे क्या?

मैक्सवेल फिलहाल IPL में लगी अंगुली की चोट से उबर रहे हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वे दो सप्ताह में अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट के लिए फिट हो जाएंगे. इसके बाद 20 जुलाई से शुरू हो रहे वेस्ट इंडीज दौरे में वे T20 टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

calender
02 June 2025, 12:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag