score Card

INDIA गठबंधन से अलग हुई AAP, बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव

विपक्षी गठबंधन INDIA को आम आदमी पार्टी ने बड़ा झटका दिया है. AAP ने साफ कर दिया है कि वह अब किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है और आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी ने अब अपनी रणनीति बदलते हुए पंजाब और अन्य राज्यों पर फोकस करना शुरू कर दिया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

विपक्षी दलों के महागठबंधन INDIA को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने साफ कर दिया है कि वह अब इस गठबंधन का हिस्सा नहीं है और भविष्य में किसी भी चुनाव में वह अकेले ही मैदान में उतरेगी. खासतौर पर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने कमर कस ली है और 243 सीटों पर अपने दम पर लड़ने का एलान कर दिया है. AAP के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक अनुराग ढांडा ने इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत में कहा कि आप किसी गठबंधन में नहीं है. हमारे पास अपनी ताकत है. हम इसी पर आगे बढ़ रहे हैं. INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था. हम अब किसी ब्लॉक का हिस्सा नहीं हैं.

दिल्ली हार के बाद पार्टी का फोकस बदला

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद आम आदमी पार्टी ने अब पंजाब और अन्य संभावित राज्यों पर फोकस बढ़ा दिया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अब AAP रणनीति के तहत विभिन्न राज्यों में संगठन को मजबूत करने में जुटी है. पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित वरिष्ठ नेता प्रचार की रणनीति बना रहे हैं.

AAP ने राज्यों को बांटा दो कैटेगरी में

पार्टी ने अपने विस्तार और चुनावी रणनीति को देखते हुए राज्यों को दो वर्गों में बांटा है.

A कैटेगरी में वे राज्य हैं जहां पार्टी को प्रमुख टक्कर मिलने की संभावना है और जहां खुद केजरीवाल सक्रिय रहेंगे. इनमें गुजरात, हिमाचल प्रदेश, असम, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली और गोवा शामिल हैं.
वहीं B कैटेगरी में वे राज्य हैं जहां स्थानीय नेतृत्व चुनाव की दिशा तय करेगा.

बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP

बिहार में पार्टी अपने बूथ स्तर पर संगठन निर्माण में लगी है. बिहार के आप प्रभारी अजेश यादव ने कहा कि आप अपने दम पर बिहार में चुनाव लड़ेगी. हम बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को बनाने पर ध्यान लगा रहे हैं. फिलहाल, अहम राज्य में 7 चरणों की यात्रा निकाल रहे हैं ताकि लोगों से जुड़ा जा सके. हम सीमांचल क्षेत्र के जरिए तीसरे चरण में प्रवेश कर चुके हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी.

अगले दो साल की तैयारी पूरी

  • पार्टी ने अगले दो सालों की चुनावी योजना भी तय कर ली है.
  • 2026 में असम विधानसभा चुनाव के लिए केजरीवाल खुद प्रचार की कमान संभालेंगे.
  • 2027 में पार्टी उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गोवा और गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी.
  • दिल्ली चुनाव में AAP की करारी हार

2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन उसे केवल 22 सीटों पर जीत मिली. इसके उलट भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं कांग्रेस लगातार तीसरे चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी.

calender
02 June 2025, 11:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag