score Card

Sikkim Landslide: सिक्किम में भूस्खलन से तबाही, 3 की मौत, 1500 से ज्यादा पर्यटक फंसे

सिक्किम से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. भारी बारिश के कारण रविवार, 1 जून 2025 को वहां एक आर्मी कैंप पर भूस्खलन (लैंडस्लाइड) हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और कई जवान लापता हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सिक्किम में भारी बारिश के चलते आर्मी कैंप पर भूस्खलन हुआ है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 9 जवान लापता हैं. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. लापता जवानों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश और भूस्खलन से हालात गंभीर बने हुए हैं.

रविवार, 1 जून 2025 की शाम करीब 7 बजे उत्तरी सिक्किम के एक पहाड़ी इलाके में बड़ा लैंडस्लाइड हुआ. यह भूस्खलन एक आर्मी कैंप पर गिरा, जिससे न सिर्फ सेना को नुकसान पहुंचा, बल्कि पास के घरों को भी भारी नुकसान हुआ. इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता हैं. लापता लोगों की तलाश के लिए राहत और बचाव का काम जारी है. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है.

लाचेन और लाचुंग में फंसे 1500 पर्यटक

भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से सिक्किम के कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं. मंगन जिले के एसपी सोनम देचू भूटिया ने बताया कि लाचेन और लाचुंग इलाकों में करीब 1,500 पर्यटक फंसे हुए हैं. इनमें लाचेन में 115 और लाचुंग में 1,350 पर्यटक रुके हुए हैं. लैंडस्लाइड के कारण रास्ते दोनों ओर से बंद हो गए हैं, जिस वजह से फिलहाल किसी की आवाजाही संभव नहीं है. प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे अपने होटलों में ही सुरक्षित रहें.

calender
02 June 2025, 11:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag