score Card

कहां चूक गए विराट? पब पर एक्शन से क्रिकेटर की बढ़ी मुश्किलें

विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित One8 Commune पब पर COTPA अधिनियम के उल्लंघन में केस दर्ज हुआ है. पुलिस के अनुसार, पब में धूम्रपान के लिए निर्धारित नो स्मोकिंग जोन नहीं था. इस कारण कब्बन पार्क पुलिस ने पब प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के पब 'वन8 कम्यून' (One8 Commune) को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. बेंगलुरु के प्रतिष्ठित रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर स्थित इस पब के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने एक FIR दर्ज की है. मामला सीधा-सीधा सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध से जुड़ा है, जिसे देशभर में लागू COTPA अधिनियम के अंतर्गत नियंत्रित किया जाता है.

कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन ने इस मामले में भारतीय सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) की धारा 4 और 21 के तहत FIR दर्ज की है. पुलिस के अनुसार, 'वन8 कम्यून' में धूम्रपान के लिए कोई निर्धारित जोन नहीं है, जो कानून का सीधा उल्लंघन है. नियमों के अनुसार, किसी भी रेस्तरां या सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान क्षेत्र को स्पष्ट रूप से चिन्हित और नियंत्रित करना अनिवार्य है.

धूम्रपान जोन की अनुपस्थिति बनी विवाद की जड़

पुलिस ने बताया कि पब प्रबंधन ने धूम्रपान क्षेत्र को लेकर जरूरी नियमों का पालन नहीं किया. न ही वहां स्पष्ट बोर्ड लगाए गए थे जो धूम्रपान निषेध क्षेत्र की पहचान कराएं, और न ही कोई वेंटिलेशन या अन्य मानक व्यवस्था थी. COTPA अधिनियम की धारा 4 कहती है कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान सख्त रूप से प्रतिबंधित है, और धारा 21 में इसके उल्लंघन पर दंड का प्रावधान है.

प्रबंधन की चुप्पी, कोहली की कोई प्रतिक्रिया नहीं

अब तक पब के प्रबंधन की ओर से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. विराट कोहली की ओर से भी अभी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. हालांकि कानूनी रूप से मालिकाना जिम्मेदारी उनकी भी बनती है क्योंकि यह पब उनके ब्रांड 'वन8' के तहत संचालित होता है.

छवि पर असर और कानूनी जटिलताएं

इस घटना से विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू और सार्वजनिक छवि पर असर पड़ सकता है. वे एक युवा आइकन और फिटनेस के प्रतीक माने जाते हैं. ऐसे में पब में कानून के उल्लंघन की बात उनके लिए चिंताजनक हो सकती है.

आगे क्या?

पुलिस की जांच जारी है और पब के प्रबंधकों से पूछताछ की जा रही है. यदि दोष सिद्ध होता है, तो पब को जुर्माना भरना पड़ सकता है या संचालन पर भी रोक लग सकती है. अब देखना होगा कि विराट कोहली खुद इस पर क्या स्टैंड लेते हैं.

calender
02 June 2025, 10:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag