गाजा के एक कैफे पर इजरायल ने किया हमला, 30 लोगों की मौत
इज़राइली वायुसेना ने गाज़ा स्थित एक कैफे को निशाना बनाकर हवाई हमला किया है. इस हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है.

गाज़ा पर इज़राइल के हमले लगातार जारी हैं. एसोसिएटेड प्रेस (एपी) की रिपोर्ट के अनुसार, चश्मदीद गवाहों और स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया है कि इज़राइली वायुसेना ने गाज़ा स्थित एक कैफे को निशाना बनाकर हवाई हमला किया. इस हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है.
सोमवार को पश्चिमी गाजा के एक लोकप्रिय समुद्र तट कैफे पर हुए हवाई हमले में कम से कम 30 फिलिस्तीनियों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों और स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि यह कैफे स्थानीय निवासियों, पत्रकारों और कार्यकर्ताओं के बीच बेहद लोकप्रिय था.
20 शव बाहर निकाले गए
हमास द्वारा संचालित गाजा की नागरिक सुरक्षा इकाई के प्रवक्ता ने बताया कि अल-बका कैफेटेरिया से अब तक 20 शवों और कई घायलों को बाहर निकाला गया है. यह कैफे एक खुला स्थल था, जो समुद्र तट के किनारे टेंटों से ढका हुआ था. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव टीमें अब भी विस्फोट से बने बड़े गड्ढे में तलाश अभियान चला रही हैं.
स्थानीय प्रोडक्शन कंपनी में काम करने वाले कैमरामैन अज़ीज़ अल-अफीफी ने बताया कि मैं इंटरनेट चलाने के लिए उस कैफे की ओर जा रहा था, तभी एक जोरदार धमाका हुआ. उन्होंने कहा कि वह तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े, जहां उनके कई सहकर्मी मौजूद थे. वे वही लोग थे जिनसे मैं हर रोज़ मिलता था. वहां का मंजर बेहद खौफनाक था. चारों ओर लाशें, खून और चीख-पुकार का माहौल था.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो आए सामने
हमले के कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए, जिनमें इस भयावह मंजर को दिखाया गया. बताया जा रहा है कि हमला इजरायली युद्धक विमान से दागी गई मिसाइल द्वारा किया गया. वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा था कि कई शव जमीन पर पड़े हैं और लोग घायल अवस्था में मदद की गुहार लगा रहे हैं.


