score Card

इजरायल की बमबारी से एक बार फिर थर्राया गाजा, जर्नलिस्ट समेत 8 लोगों की हुई मौत

इजरायल-हमास युद्धविराम को लेकर कतर में बातचीत जारी है, इधर इजरायल ने गाजा में जमकर बमबारी की है. गाजा से आ रही खबरों के मुताबिक, इन हमलों में कुल 8 लोगों की मौत हुई है. इसमें एक स्थानीय पत्रकार की भी जान गई है. सभी शवों को अस्पताल ले जाया गया है.

Israel-Hamas War: इजरायल की एयरफोर्स ने शनिवार को गाजा पट्टी में हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक स्थानीय पत्रकार भी शामिल था. फिलिस्तीनी चिकित्सकों ने बताया कि उत्तरी गाजा के बेत लाहिया क्षेत्र में हुए इन हमलों में मारे गए लोगों के शव अस्पताल लाए गए. आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख फरेस अवाद ने मृतकों में से एक की पहचान स्थानीय पत्रकार महमूद इस्लाम के रूप में की है. 

यह हमला उस समय हुआ है जब कतर में युद्धविराम समझौते के विस्तार को लेकर बातचीत चल रही है. हमास और इजरायल के बीच अस्थायी युद्धविराम का पहला चरण समाप्त हो चुका है और वार्ताकार आगे के समझौते के लिए रास्ता तलाश रहे हैं. अमेरिका ने युद्धविराम के पहले चरण को अप्रैल तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें हमास द्वारा पकड़े गए बंधकों और इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली शामिल है. हालांकि, इस प्रस्ताव पर अभी तक कोई अंतिम सहमति नहीं बन पाई है. 

हमास ने रखी है बड़ी मांग

हमास ने इजरायल के हमलों के बाद अपने शर्तों का खुलासा किया. उनका कहना है कि वे अमेरिकी-इजरायली और चार अन्य बंधकों के शव तब तक नहीं सौंपेंगे, जब तक इजरायल युद्धविराम समझौते को लागू नहीं करता. इसके अलावा, हमास ने यह भी कहा कि इजरायल को मानवीय सहायता की आपूर्ति पर लगी रोक हटानी होगी और गाजा की सीमा पर मिस्र के साथ बने रणनीतिक गलियारे से हटना होगा. 

कतर के भीतर बंद कमरे में क्या हुई चर्चा?

कतर में बंद कमरे में हुई वार्ता में हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे बंधकों के बदले में ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग करेंगे. वर्तमान में, हमास के पास 59 बंधक हैं, जिनमें से 35 के शव होने का अनुमान है. इनमें 21 वर्षीय एडन अलेक्जेंडर भी शामिल हैं, जो अमेरिकी शहर न्यू जर्सी के टेनाफ्ली से हैं और गाजा में बंधक बनाए गए आखिरी जीवित अमेरिकी नागरिक हैं.

calender
15 March 2025, 08:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag