score Card

गाजा में इजरायली बमबारी से तबाही, 35 फिलिस्तीनियों की मौत, दर्जनों घायल

शनिवार सुबह से गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से किए गए भीषण हमलों में कम से कम 35 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. एक प्रतिष्ठित समाचार चैनल ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

शनिवार सुबह से गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से किए गए भीषण हमलों में कम से कम 35 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. एक प्रतिष्ठित समाचार चैनल ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब क्षेत्र में युद्धविराम की वार्ताएं चल रही थीं, जिससे शांति स्थापना की संभावनाएं और अधिक जटिल हो गई हैं.

सहायता वितरण का इंतजार कर रहे थे दो नागरिक

सूत्रों के अनुसार मृतकों में दो नागरिक ऐसे भी थे जो सहायता वितरण का इंतजार कर रहे थे. इजरायली सेना ने गाजा के मघाजी शरणार्थी शिविर सहित कई क्षेत्रों पर हमले किए. एक हमले में एक परिवार के घर को निशाना बनाया गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. अज-जरका इलाके में एक अन्य हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए.

इसी दौरान एक स्कूल पर भी हमला किया गया, जिसमें विस्थापित लोग रह रहे थे. इस हमले में पांच लोगों की जान गई. सबसे भीषण हमला अल-मवासी के एक अस्थायी तंबू शिविर पर हुआ, जहां एक ही परिवार के सात सदस्य मारे गए.

युद्धविराम को लेकर उम्मीद

इस बीच, युद्धविराम को लेकर उम्मीद भी बनी हुई है. हमास ने 60 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाया है. इस समझौते में अमेरिका की ओर से गारंटी शामिल है. प्रस्ताव के अनुसार, पहले दिन हमास 10 इजरायली बंधकों की रिहाई और 18 अन्य के शव सौंपने पर सहमत है. इजरायल इस दौरान सभी सैन्य कार्रवाई रोक देगा और प्रतिदिन 10 घंटे निगरानी उड़ानों पर रोक लगाई जाएगी. इसके साथ ही, गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी.

गाजा संघर्ष के समर्थन में, 4 जुलाई 2025 को यमन की राजधानी सना में हूती समर्थकों ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन किया. अक्टूबर 2023 से गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से हूतियों ने कई बार इजरायल पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए हैं.

अब तक इस संघर्ष में 57,012 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें 13,000 से अधिक बच्चे शामिल हैं. लगभग 1.11 लाख लोग घायल हुए हैं और 14,000 से अधिक लापता हैं. हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ युद्ध अपराधों के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं.

calender
05 July 2025, 09:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag