score Card

जोएल मोकिर, फिलिप अघियन और पीटर हॉविट को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

अर्थशास्त्र के लिए 2025 का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकिर, फिलिप अघियन और पीटर हॉविट को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. इन्हें यह सम्मान नवाचार-आधारित आर्थिक विकास की व्याख्या पर किए गए उल्लेखनीय शोध के लिए मिला है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अर्थशास्त्र के क्षेत्र का सर्वोच्च सम्मान इस बार तीन जाने-माने विद्वानों को दिया गया है. 2025 का नोबेल पुरस्कार नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के जोएल मोकिर, कॉलेज डी फ्रांस और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से जुड़े फिलिप अघियन तथा ब्राउन यूनिवर्सिटी के पीटर हॉविट को प्रदान किया गया. इन्हें यह सम्मान नवाचार-आधारित आर्थिक विकास की व्याख्या पर किए गए उल्लेखनीय शोध के लिए मिला है. पुरस्कार का आधा हिस्सा मोकिर को “तकनीकी प्रगति से सतत विकास के लिए आवश्यक शर्तों की पहचान” करने के लिए दिया जाएगा, जबकि दूसरा आधा अघियन और हॉविट को उनके “रचनात्मक विनाश के सिद्धांत” पर काम के लिए संयुक्त रूप से प्रदान किया जाएगा.

नोबेल समिति की टिप्पणी

पुरस्कार की घोषणा करते हुए समिति ने कहा कि मोकिर का योगदान यह दिखाता है कि किसी खोज या नवाचार के स्थायी प्रभाव के लिए सिर्फ़ यह जानना पर्याप्त नहीं कि वह काम करता है, बल्कि यह समझना भी ज़रूरी है कि वह क्यों काम करता है. वहीं अघियन और हॉविट ने 1992 में अपने प्रसिद्ध लेख के ज़रिए ‘क्रिएटिव डिस्ट्रक्शन’ का गणितीय मॉडल पेश किया था, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि जब नई तकनीक या बेहतर उत्पाद बाजार में आते हैं, तो पुराने उत्पाद और उनसे जुड़ी कंपनियां अप्रासंगिक हो जाती हैं.

पुरस्कार विजेताओं का महत्व

आर्थिक विज्ञान समिति के अध्यक्ष हैस्लर ने कहा कि विजेताओं का काम हमें यह समझाता है कि विकास को हल्के में नहीं लिया जा सकता. सतत प्रगति बनाए रखने के लिए रचनात्मक विनाश की प्रक्रिया आवश्यक है, वरना अर्थव्यवस्था एक ठहराव में फंस सकती है. यह विचार आधुनिक आर्थिक नीतियों और भविष्य की दिशा तय करने में बेहद उपयोगी साबित हो सकता है.

पिछले वर्ष का संदर्भ

पिछले साल यह सम्मान डेरॉन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स रॉबिन्सन को दिया गया था. उनका शोध इस बात पर केंद्रित था कि कुछ देश अमीर क्यों हैं और दूसरे गरीब क्यों रह जाते हैं. उन्होंने यह भी साबित किया कि खुले और लोकतांत्रिक समाजों में समृद्धि की संभावना अधिक होती है.

अर्थशास्त्र में नोबेल का इतिहास

इस पुरस्कार को आधिकारिक तौर पर “अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में आर्थिक विज्ञान में बैंक ऑफ स्वीडन पुरस्कार” कहा जाता है. इसकी शुरुआत 1968 में स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने की थी. अब तक यह सम्मान 56 बार प्रदान किया जा चुका है, जिसमें कुल 96 विजेता शामिल हैं. गौरतलब है कि इनमें सिर्फ़ तीन महिलाएं रही हैं. हालांकि तकनीकी रूप से यह मूल नोबेल पुरस्कारों का हिस्सा नहीं है, फिर भी इसे हर साल 10 दिसंबर को अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि पर अन्य पुरस्कारों के साथ ही प्रदान किया जाता है.

calender
13 October 2025, 03:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag