score Card

'जॉन क्रॉसिंस्की बने 2024 के 'सेक्सिएस्ट मैन अलाइव'! जानिए इस ताज पहनने की मजेदार कहानी!'

जॉन क्रॉसिंस्की को 2024 का 'पीपल्स सेक्सिएस्ट मैन अलाइव' नामित किया गया है और ये खबर जैसे ही सामने आई, हर जगह चर्चा का विषय बन गई. जॉन ने खुद इस अवार्ड की घोषणा 'द लेट शो' में की, जहां उन्होंने मजेदार तरीके से बताया कि यह खिताब कैसे हासिल किया. उनके परिवार, खासकर पत्नी एमिली ब्लंट की मजेदार प्रतिक्रिया भी इस पूरी खबर का हिस्सा रही. क्या इस खिताब के बाद जॉन के घर के काम बढ़ेंगे? या उनके करियर में कोई बड़ा मोड़ आएगा? जानने के लिए पूरा पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

2024 Sexiest Man Alive: इंतजार का समय खत्म हुआ और 2024 के लिए 'पीपल्स सेक्सिएस्ट मैन अलाइव' का खिताब जॉन क्रॉसिंस्की को मिला है. यह खबर सबसे पहले 'द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट' में सामने आई, जहां खुद जॉन क्रॉसिंस्की ने इस अवार्ड को अपने नाम किया. कोलबर्ट के साथ एक मजेदार इन्फोमर्शियल पैरोडी वीडियो के जरिए जॉन ने इस खिताब को पाने के अपने छह-चरणीय तरीके बताए. इस वीडियो में 2022 के सेक्सिएस्ट मैन क्रिस इवांस भी थे और दोनों ने चमकीले 80 के दशक के वर्कआउट गियर में मस्ती की.

जॉन का परिवार

जॉन की पत्नी, अभिनेत्री एमिली ब्लंट ने इस खबर पर हंसी के साथ प्रतिक्रिया दी. जॉन ने बताया कि उन्हें फोन पर उनकी पत्नी की प्रतिक्रिया सुनते हुए इतना हंसी आया कि वह शब्दों को ठीक से कह नहीं पाए. जॉन ने यह भी मजाक करते हुए कहा कि अब जब वह 'सेक्सी मैन' बन चुके हैं, तो घर के काम बढ़ जाएंगे. उनके परिवार के लिए यह खिताब एक मजेदार मोड़ लेकर आया है और जॉन ने स्वीकार किया कि वह इसके फायदों और नुकसान दोनों को अच्छे से स्वीकार करेंगे.

पैट्रिक डेम्पसी की लेंगे जगह

इस साल जॉन क्रॉसिंस्की ने 'आईएफ' जैसी फिल्मों में अपने निर्देशन और लेखन के कौशल का भी परिचय दिया है. वह 'ए क्वाइट प्लेस' जैसी हिट फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं. इस साल वह पैट्रिक डेम्पसी की जगह लेंगे, जिन्हें 2023 में यह अवार्ड मिला था.

यह पुरस्कार पीपल पत्रिका की एक वार्षिक परंपरा बन चुका है, जो 1985 से हर साल किसी खास व्यक्ति को 'सेक्सी मैन' का खिताब देती आई है. इस प्रतिष्ठित लिस्ट में मेल गिब्सन से लेकर क्रिस हेम्सवर्थ और पॉल रुड जैसे सितारे शामिल रहे हैं. इस साल जॉन को यह खिताब मिलना न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों का प्रमाण है, बल्कि यह उनके फैंस के लिए भी एक खुशी की बात है. क्या जॉन क्रॉसिंस्की का यह खिताब उनके करियर में कुछ नया बदलाव लाएगा? या फिर यह उनके फैमिली लाइफ और फिल्मों के चयन को प्रभावित करेगा? समय ही बताएगा.

सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर जॉन क्रॉसिंस्की के इस खिताब पर यूजर्स का मिक्स रिएक्शन आया. कई लोगों ने मजाक करते हुए लिखा कि अब जॉन को घर के सारे काम खुद करने होंगे, तो वहीं कुछ ने उनके इस अवार्ड पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं. जॉन के साथ 2024 के 'पीपल्स सेक्सिएस्ट मैन' की सूची में अन्य प्रमुख नामों में क्रिस इवांस, पॉल रुड, माइकल बी. जॉर्डन जैसे हिट सितारे रहे हैं.

इस खिताब को लेकर जॉन क्रॉसिंस्की ने जिस तरह से अपनी पत्नी और परिवार का समर्थन और प्रतिक्रियाओं का जिक्र किया, वह दर्शाता है कि सफलता सिर्फ ग्लैमर और फेम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह परिवार और दोस्तों के प्यार और समर्थन पर भी निर्भर करती है.

जॉन क्रॉसिंस्की के बाद अगले साल कौन होगा 'सेक्सी मैन'?

अब सवाल यह उठता है कि क्या जॉन क्रॉसिंस्की का यह खिताब अगले साल फिर से कोई और अभिनेता छीन पाएगा, या फिर वह इसे अगले साल भी बरकरार रखेंगे? इस बात का जवाब तो समय ही देगा, लेकिन फिलहाल तो यह खिताब जॉन के पास है और वह इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं.

calender
13 November 2024, 08:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag