score Card

पाकिस्तान में लश्कर के आतंकी को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, हाफिज सईद का था करीबी

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर जिले में लश्कर-ए-तैयबा से कथित रूप से जुड़े शेख मुजाहिद की दो गुटों की गोलीबारी में मौत हो गई. पुलिस ने आतंकी संबंधों से इनकार करते हुए इसे आपसी रंजिश बताया है. परिजनों ने निर्दोष बताया, जबकि पुलिस ने 20 से अधिक संदिग्धों पर मामला दर्ज किया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से कथित रूप से जुड़े 28 वर्षीय आतंकी शेख मुजाहिद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना कसूर जिले के कोट राधा किशन कस्बे में हुई, जो लाहौर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. स्थानीय पुलिस के अनुसार, गोलीबारी दो आपराधिक गुटों के बीच हुई थी, जिसमें मुजाहिद की मौत हो गई.

पुलिस ने क्या कहा?

कसूर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ईसा खान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह एक आपसी रंजिश का मामला है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मृतक शेख मुजाहिद का प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा या किसी अन्य आतंकी समूह से कोई संबंध नहीं था. खान के अनुसार, घटना के समय मुजाहिद कुछ अन्य लोगों के साथ मौजूद था, जब दो गुटों रेहान और फैजान के बीच झड़प शुरू हो गई. गोलीबारी के दौरान कई राउंड फायर हुए और उसी में मुजाहिद को भी गोलियां लगीं.

पुलिस ने शुरू की जांच

गवाहों ने बताया कि गोलीबारी के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इलाके को घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. प्रारंभिक जांच में पुलिस को कई खोखे बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि यह गोलीबारी पुराने विवाद और आपसी बदले से जुड़ी हो सकती है.

परिजनों ने उठाए सवाल

मृतक के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि उनके बेटे का किसी आपराधिक या आतंकी संगठन से कोई लेना-देना नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय गिरोहों के बीच चली गोलीबारी में शेख मुजाहिद निर्दोष रूप से फंस गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने 20 से अधिक संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

लश्कर से पुराने संबंधों को लेकर विवाद

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शेख मुजाहिद का नाम पहले लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों से जुड़ा बताया गया था, लेकिन इसके पुख्ता सबूत कभी सामने नहीं आए. कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि वह पहले कुछ समय तक संगठन से जुड़ा रहा था, जबकि पुलिस और परिवार इन आरोपों को निराधार बताते हैं.

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

घटना के बाद कसूर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने संभावित बदले की कार्रवाई को रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए हैं. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और गोलीबारी में शामिल दोनों गुटों के सदस्यों की तलाश की जा रही है.

calender
01 November 2025, 09:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag