score Card

लॉस एंजेलिस में स्पर्म की दौड़, लाइव इवेंट बना चर्चा का विषय, 40 मिनट में मिलेगा विनर

लॉस एंजेलिस के हॉलीवुड पैलेडियम में दुनिया की पहली स्पर्म रेस का आयोजन किया जा रहा है. यह अनोखा इवेंट पुरुषों में घटती प्रजनन क्षमता को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहा है. डिज़ाइन किए गए 20 सेंटीमीटर लंबे ट्रैक पर दो वास्तविक स्पर्म कोशिकाएं दौड़ेंगी और इस पूरी रेस को लाइव स्ट्रीम के जरिए दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दुनिया की पहली "स्पर्म रेस" का आयोजन 25 अप्रैल 2025 को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में किया जा रहा है. यह अनोखी प्रतियोगिता हॉलीवुड पैलेडियम में होगी, जिसमें दो वास्तविक मानव शुक्राणु (स्पर्म) एक विशेष रूप से डिजाइन किए गए 20 सेंटीमीटर लंबे माइक्रोस्कोपिक ट्रैक पर दौड़ेंगे. इस ट्रैक को महिला प्रजनन प्रणाली की तरह तैयार किया गया है ताकि यह जैविक रूप से यथार्थ लगे.

कार्यक्रम का मकसद केवल मनोरंजन नहीं

इस कार्यक्रम का मकसद केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि पुरुषों में गिरती प्रजनन क्षमता को लेकर जागरूकता फैलाना है. पिछले 50 वर्षों में पुरुषों के स्पर्म काउंट में 50% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है, जो चिंता का विषय बनता जा रहा है. आयोजक इस रेस के जरिए इसी गंभीर मुद्दे की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. रेस को हाई-डेफिनिशन कैमरों और माइक्रोस्कोप की मदद से लाइव रिकॉर्ड किया जाएगा, जिसे लगभग 4,000 दर्शक देख सकेंगे. आयोजन स्थल पर स्पोर्ट्स इवेंट जैसा माहौल रहेगा. लाइव कमेंट्री, डेटा एनालिसिस, रिप्ले और दर्शकों द्वारा स्पर्म सैंपल पर सट्टा लगाने की सुविधा इसे और रोमांचक बनाएगी.

पुरुष स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता

इस रेस के सह-संस्थापक एरिक झू के मुताबिक, अगर लोग किसी खेल के लिए खुद को ट्रेन कर सकते हैं, तो अपनी सेहत के लिए क्यों नहीं? उनका मानना है कि प्रजनन स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर चर्चा होनी चाहिए. रेस के लिए तैयार किया गया ट्रैक 20 सेंटीमीटर लंबा है, जिस पर 0.5 मिमी आकार के स्पर्म दौड़ेंगे. विशेषज्ञों का अनुमान है कि स्पर्म औसतन 5 मिमी प्रति मिनट की रफ्तार से चलते हैं. इसलिए रेस को पूरा होने में लगभग 40 मिनट लग सकते हैं. स्पर्म रेस 2025 न केवल विज्ञान और मनोरंजन का संगम है, बल्कि यह पुरुष स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता लाने का एक रचनात्मक प्रयास भी है.

calender
18 April 2025, 04:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag