score Card

ब्रिटेन की जेलों में बड़ा स्कैंडल! महिला जेल अधिकारियों ने कैदियों संग बनाए संबंध, 40 से ज्यादा की नौकरी गई

पिछले चार साल में 40 से ज्यादा महिला जेल अधिकारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा, वजह थी—कैदियों के साथ अनुचित संबंध! कुछ ने कैदियों संग गुप्त मुलाकातें कीं, कुछ ने पैसे ट्रांसफर किए, तो कुछ ने जेल के अंदर ही रोमांस के सारे नियम तोड़ दिए. हाल ही में 26 साल की केटी इवांस को जेल में कैदी संग रिश्ते के चलते 21 महीने की सजा मिली, जिसके बाद ये मामला फिर गरमा गया! आखिर जेलों में ये सब कैसे हो रहा है? पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Love Scandal: ब्रिटेन की जेलों में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पिछले चार सालों में 40 से ज्यादा महिला जेल अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. वजह? इन महिला अधिकारियों ने जेल में बंद कैदियों के साथ न केवल अनुचित संबंध बनाए, बल्कि उन्हें कई तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराईं.

कैदियों के साथ बढ़ते अनुचित संबंध, तीन गुना बढ़े मामले

ब्रिटेन की जेलों में यह समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन हाल के वर्षों में इसमें तेजी से इजाफा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैदियों के साथ संबंध बनाने वाले महिला अधिकारियों की संख्या पिछले कुछ सालों में तीन गुना बढ़ गई है. कई मामलों में जेल की महिला गार्ड्स को रिश्वत दी गई, तो कहीं प्रेम-प्रसंग में फंसाकर कैदियों ने उनसे जेल के नियमों की धज्जियां उड़वाईं.

केटी इवांस केस – जेल से कैदियों को फोन कॉल और पैसों का लेन-देन

इस मामले ने तब और ज्यादा तूल पकड़ा जब 26 साल की महिला जेल अधिकारी केटी इवांस को जेल में बंद एक कैदी के साथ संबंध बनाने के आरोप में 21 महीने की सजा सुनाई गई. केटी एक बच्चे की मां भी है और उसने जेल में बंद चोर डेनियल ब्राउनली के साथ न सिर्फ 140 से ज्यादा फोन कॉल किए, बल्कि उसके लिए बैंक खातों में पैसे भी ट्रांसफर किए. यही नहीं, उसने जेल से जुड़ी कई गुप्त जानकारियां भी उस कैदी को दीं.

वर्दी में छेद कर बनाए संबंध, जेल में बने स्टोररूम बने अय्याशी का अड्डा

केटी इवांस का मामला अकेला नहीं है. कई अन्य महिला अधिकारियों के भी ऐसे ही मामलों में नाम सामने आए हैं. कुछ महिला जेल अधिकारियों ने स्टोररूम में कैदियों के साथ संबंध बनाए, तो कुछ ने अपनी वर्दी में ही छेद कर इस तरह के कृत्य किए. इतना ही नहीं, कुछ मामलों में दोषी महिला अधिकारियों की वजह से जेल में बंद कैदी महिलाओं को ब्लैकमेल करने लगे.

कैदियों को अवैध संबंध के लिए दी जाती थी रिश्वत

रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया कि कुछ कैदियों ने जेल में बंद महिला अधिकारियों को रिश्वत देकर उनके साथ अवैध संबंध बनाए. इन कैदियों ने महिला गार्ड्स को इसके लिए 2,000 पाउंड तक की पेशकश की. इस स्कैंडल के कारण कई अन्य महिला अधिकारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्हें और उनके परिवार को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

जेल प्रशासन के लिए बढ़ी मुश्किलें, क्या होगा अगला कदम?

यह मामला ब्रिटेन के जेल प्रशासन के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. सुरक्षा नियमों की अनदेखी और अनुचित संबंधों के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बाद अब यह देखना होगा कि प्रशासन इसे रोकने के लिए क्या कदम उठाता है. क्या जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा? क्या महिला अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव होगा? इन सवालों के जवाब तो आने वाले समय में ही मिलेंगे, लेकिन इतना जरूर है कि इस स्कैंडल ने जेलों की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

calender
10 March 2025, 09:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag