score Card

अमेरिका की नयी सरकार उन सभी स्वतंत्रताओं को खत्म कर रही जिनके लिए हम लड़ रहे थे : मैडोना

अमेरिका की मशहूर गायिका मैडोना ने देश में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को मिले विशेष अधिकारों को हटाने तथा विविधता, समानता और समावेश के प्रयासों को समाप्त करने के फैसले के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की आलोचना की है. ट्रंप प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की सरकार द्वारा निर्धारित नीतियों को पलटते हुए ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को मिले विशेष अधिकारों को समाप्त करने का आदेश दिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका की मशहूर गायिका मैडोना ने देश में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को मिले विशेष अधिकारों को हटाने तथा विविधता, समानता और समावेश के प्रयासों को समाप्त करने के फैसले के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की आलोचना की है. ट्रंप प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की सरकार द्वारा निर्धारित नीतियों को पलटते हुए ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को मिले विशेष अधिकारों को समाप्त करने का आदेश दिया है.

अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडर सैनिकों की भर्ती पर प्रतिबंध

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को ट्रांसजेंडर सैनिकों संबंधी पेंटागन की नीति को संशोधित करने का निर्देश दिया. ट्रंप के इस कार्यकारी आदेश से भविष्य में अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडर सैनिकों की भर्ती पर प्रतिबंध लग सकता है.

नयी सरकार धीरे-धीरे सभी स्वतंत्रताओं को खत्म कर रहीं

'एलजीबीटीक्यू प्लस' समुदाय की लंबे समय से वकालत करने वाली मैडोना ने मंगलवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में अपनी निराशा व्यक्त की. मैडोना ने अपने पोस्ट में कहा, यह देखना बहुत दुखद है कि हमारी नयी सरकार धीरे-धीरे उन सभी स्वतंत्रताओं को खत्म कर रही है जिनके लिए हम वर्षों से लड़ते रहे हैं और जीते हैं. संघर्ष मत छोड़ो.

यह खबर सीधे सिंडीकेट भाषा से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. 

calender
29 January 2025, 06:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag