score Card

Nepal में महाकुंभ का बताकर पोस्ट किया गया वीडियो, 7 एक्स और 1 इंस्टाग्राम यूजर के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने कहा कि इस तरह का भ्रामक वीडियो पोस्ट करके उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने और आम लोगों के मन में सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश की. भगदड़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और परिजन शवों को कंधों पर उठाकर ले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया।  

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशल न्यूज. महाकुंभ 2025: महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में 'एक्स' अकाउंट चलाने वाले सात लोगों और इंस्टाग्राम चलाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली महाकुंभ नगर में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एसएसपी (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ मेले के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में सात 'एक्स' अकाउंट और एक इंस्टाग्राम अकाउंट के संचालकों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, 'एक्स' पर एक पोस्ट के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही थी कि महाकुंभ 2025 मौत का महाकुंभ है, जिसमें भगदड़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और परिजन शवों को कंधों पर उठाकर ले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया।  

आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई

इस वीडियो की पुष्टि करने पर पता चला कि यह नेपाल का है। कुंभ मेला पुलिस ने भी इस वीडियो की विषय-वस्तु का खंडन किया है। इस भ्रामक पोस्ट को पोस्ट करने वाले सात 'एक्स' अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

टाइगर यादव की आईडी से पोस्ट किया गया 

पुलिस के अनुसार टाइगर यादव की आईडी से एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें नाटकीय ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा था कि कुंभ मेले में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित किया जा रहा है और लोगों की किडनी निकाली जा रही है। उक्त वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि मृतकों के शवों को नदी में फेंका जा रहा है।
 

calender
04 February 2025, 08:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag