सेक्स के लिए ब्लैकमेल करने पर महिला की गला घोंटकर हत्या, पुलिस को 2 दिन बाद मिला शव

महिला ने पुलिस को बताया कि इकबाल ने उसे यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। जब उसने उसे चेतावनी दी कि वह उसके पिता को बता देगी, तो उसने कहा कि उसके पास कॉल की रिकॉर्डिंग है और वह उसका घर नष्ट कर देगा। महिला ने बताया कि इसके बाद इकबाल ने उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

यूपी क्राइम न्यूज. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां एक महिला ने एक व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला ने पुलिस को बताया कि इकबाल उसे सेक्स के लिए ब्लैकमेल कर रहा था और उसके पास कोई और विकल्प नहीं बचा था। रिपोर्टों के अनुसार, इकबाल का शव उसके घर के पास पाए जाने के दो दिन बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में एक 32 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है।

इकबाल गांव के घरों में जाता था

महिला ने पुलिस को बताया कि इकबाल एक जरी जरदोजी कारीगर था जो उसके गांव में घरों में आता था। इस तरह वे एक-दूसरे को जानने लगे और दोनों ने एक-दूसरे को अपने नंबर भी दे दिए। इसके बाद दोनों एक दूसरे से फोन पर बातें करने लगे। एक दिन इकबाल ने उसे अपने घर आने को कहा। महिला ने बताया कि इसके बाद इकबाल ने उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।

जब उसने इकबाल को चेतावनी दी कि वह अपने पिता को बता देगी, तो इकबाल ने कहा कि उसके पास कॉल रिकॉर्डिंग है और वह उसका घर नष्ट कर देगा। पुलिस के बयान के अनुसार महिला ने कहा, "मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं और इसीलिए मैं यह सब बर्दाश्त करती रही। उसने मुझे कई बार ब्लैकमेल करके शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और मैं इससे तंग आ चुकी थी।" 

दो नींद की गोलियां दीं

इकबाल ने महिला को उसके पति को सुला देने के लिए दो गोलियां दी थीं। उन्होंने बताया, "रात करीब 8 बजे मैंने अपने पति को चाय दी। मैंने उनके कप में गोलियां डाल दीं। थोड़ी देर बाद वे फोन देखते-देखते सो गए। रात करीब 11.40 बजे मैंने इकबाल से फोन पर बात की।" और उसे मेरे पास आने को कहा। उसने कहा कि वह घर पर अकेला है।" महिला ने पुलिस को बताया कि वह इकबाल की ब्लैकमेलिंग से तंग आ चुकी है। पुलिस के बयान के अनुसार, उसने कहा, "उसके घर के रास्ते में, मैंने सोचा कि या तो मैं उसे मार दूँगी या मर जाऊंगी।

मर चुका है तो मैं घर आ गया

एक-दूसरे से बात कर रहे थे जब वह सेक्स करने के करीब पहुंच रहा था। मैंने उसे रोक दिया।" मैने उसे पकड़ लिया. उसका हाथ पकड़कर उसकी छाती पर बैठ गयी। फिर मैंने अपना एक हाथ उसके मुंह पर रख दिया और दूसरे हाथ से उसका गला दबा दिया। जब मुझे यकीन हो गया कि वह मर चुका है तो मैं घर आ गया। 

calender
04 February 2025, 08:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो