'दिल्ली में मतदान-PM MODI का महाकुंभ स्नान', प्रयागराज दौरे का क्या है चुनावी कनेक्शन? इस रास्ते से संगम पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह एयरपोर्ट से डीपीएस हैलीपैड तक पहुंचेंगे. 10:45 बजे, वह अरैल घाट के लिए रवाना होंगे और वहां से नाव के जरिए महाकुंभ के पवित्र स्थल पर पहुंचेंगे, जहां संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाएंगे. 

PM Modi Maha Kumbh VIsit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी महाकुंभ में जाकर संगम में डुबकी लगाएंगे. पीएम मोदी का यह दौरा काफी खास माना जा रहा है, क्योंकि कल ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. 

प्रधानमंत्री मोदी सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह एयरपोर्ट से डीपीएस हैलीपैड तक पहुंचेंगे. 10:45 बजे, वह अरैल घाट के लिए रवाना होंगे और वहां से नाव के जरिए महाकुंभ के पवित्र स्थल पर पहुंचेंगे, जहां संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाएंगे. 

30 मिनट के लिए संगम घाट पीएम मोदी के लिए रहेगा आरक्षित

संगम में 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी का पवित्र स्नान होगा. महाकुंभ के आयोजन के दौरान, 11 से 11:30 बजे तक का समय प्रधानमंत्री के लिए विशेष रूप से आरक्षित किया गया है. पवित्र स्नान के बाद, वह लगभग 11:45 बजे बोट से वापस अरैल घाट लौटेंगे. वहां से उनका मार्ग डीपीएस हैलीपैड के जरिए एयरपोर्ट की ओर होगा. 

नाव के जरिए संगम पहुंचेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी का प्रयागराज में यह दौरा एक अहम धार्मिक यात्रा के रूप में देखा जा रहा है. महाकुंभ के इस महत्वपूर्ण समय में प्रधानमंत्री मोदी का संगम में स्नान करना, उनके आस्था के प्रतीक के रूप में माना जा रहा है. इस आयोजन के बाद, प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:30 बजे वायुसेना के विमान से प्रयागराज से दिल्ली लौट जाएंगे. 

दिल्ली में मतदान वाले दिन पीएम का प्रयागराज दौरा

पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा, दिल्ली में मतदान वाले दिन हो रहा है. एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी प्रयागराज में दिल्ली मां गंगा से चुनावी जीत के लिए प्रार्थना करेंगे. क्योंकि इस बार बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत लगा दी है. दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल भी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान दोनों पार्टियों ने बड़ी-बड़ी घोषणाएं भी की हैं.

calender
04 February 2025, 07:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो