score Card

मक्का की मस्जिद अल-हरम में आत्महत्या की कोशिश, सुरक्षा गार्ड की सतर्कता से बची जान

सऊदी अरब के मक्का स्थित विश्व प्रसिद्ध ग्रैंड मस्जिद, मस्जिद अल-हरम से गुरुवार को एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां एक व्यक्ति ने मस्जिद की ऊपरी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सऊदी अरब के मक्का स्थित विश्व प्रसिद्ध ग्रैंड मस्जिद, मस्जिद अल-हरम से गुरुवार को एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई. पवित्र स्थल पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने मस्जिद की ऊपरी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की. हालांकि, मौके पर तैनात सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. 

गार्ड की सतर्कता से बची व्यक्ति की जान  

सऊदी प्रशासन ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना अचानक घटी, जिससे वहां मौजूद जायरीन और श्रद्धालु घबरा गए. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि व्यक्ति रेलिंग के पास खड़ा होकर नीचे कूदने की कोशिश करता है. इसी दौरान पास में मौजूद एक सुरक्षाकर्मी ने फुर्ती दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और नीचे गिरने से रोक लिया. गार्ड की इस सतर्कता से व्यक्ति की जान बच गई, लेकिन घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीरात के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस घटना की जानकारी साझा की गई. बताया गया कि व्यक्ति को बचाने के प्रयास में सुरक्षा अधिकारी को भी चोटें आईं. वहीं, छलांग लगाने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के पैर में फ्रैक्चर हो गया. हरम सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. अधिकारियों ने बताया कि दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

इस घटना पर ग्रैंड मस्जिद के मुख्य इमाम शेख अब्दुर रहमान अस-सुदैस ने गहरा दुख व्यक्त किया है. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताते हुए श्रद्धालुओं से पवित्र स्थल की गरिमा बनाए रखने की अपील की. मुख्य इमाम ने कहा कि मस्जिद अल-हरम न केवल इबादत का स्थान है, बल्कि यह पूरी दुनिया के मुसलमानों के लिए आस्था और सम्मान का प्रतीक भी है.

कुरान की शिक्षाओं का हवाला

उन्होंने कुरान की शिक्षाओं का हवाला देते हुए यह भी कहा कि मानव जीवन की रक्षा इस्लामी कानून का एक अहम उद्देश्य है. किसी भी परिस्थिति में जीवन को नष्ट करना इस्लाम की भावना के खिलाफ है. इमाम ने लोगों से आग्रह किया कि वे मानसिक तनाव या किसी भी प्रकार की परेशानी की स्थिति में आत्मघाती कदम उठाने के बजाय मदद और मार्गदर्शन की तलाश करें. इस घटना ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि सतर्कता और मानवीय संवेदना से बड़ी से बड़ी अनहोनी को रोका जा सकता है.

calender
26 December 2025, 04:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag