score Card

शादी नहीं करवाई तो जान दे दूंगी...मेरठ में बिजली के टावर पर चढ़ी युवती, पुलिस को उतारने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

मेरठ के दौराला क्षेत्र में प्रेमी से शादी की मांग को लेकर युवती बिजली टावर पर चढ़ गई और आत्महत्या की धमकी दी. पुलिस और ग्रामीणों ने समझाकर उसे सुरक्षित उतारा, फिर दोनों परिवारों से बातचीत कर मामला शांत कराया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला और भावनात्मक मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी की मांग को लेकर बिजली के ऊंचे टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी. युवती का कहना था कि यदि उसके परिवार ने उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं कराई, तो वह टावर से कूदकर जान दे देगी.

शुक्रवार सुबह मचा हड़कंप

यह घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है, जब ग्रामीणों ने गांव के पास लगे एक बिजली के टावर पर एक युवती को चढ़ा हुआ देखा. युवती जोर-जोर से चिल्ला रही थी और अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगा रही थी. उसकी चीख-पुकार सुनकर गांव में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस और ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही दौराला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवती को शांत कराने और नीचे उतरने के लिए काफी देर तक समझाने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीण भी पुलिस के साथ मिलकर युवती से बात करते रहे. करीब एक घंटे तक चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया.

प्रेम विवाह की जिद बनी वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि युवती का नाम काजल है और वह अपने पड़ोसी गांव के रहने वाले सोनू नामक युवक से प्रेम करती है. दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था, लेकिन काजल के परिजन इस रिश्ते से सहमत नहीं थे. परिवार के विरोध से आहत होकर काजल ने यह खतरनाक कदम उठा लिया.

‘शादी नहीं करवाई तो जान दे दूंगी’

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काजल टावर पर चढ़कर बार-बार यही कह रही थी कि उसके घरवाले उसकी शादी सोनू से नहीं कर रहे हैं, इसलिए वह मजबूर होकर ऐसा कर रही है. उसने साफ शब्दों में धमकी दी कि यदि उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह टावर से छलांग लगा देगी. इस बयान ने मौके पर मौजूद हर व्यक्ति को झकझोर कर रख दिया.

थाने में दोनों परिवारों से बातचीत

युवती को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. इसके बाद काजल और सोनू, दोनों के परिवारों को थाने बुलाया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश की. अधिकारियों ने युवती को समझाया कि किसी भी परिस्थिति में जान जोखिम में डालना सही नहीं है.

इलाके में चर्चा का विषय बनी घटना

यह पूरी घटना गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गई. कुछ समय के लिए इलाके में तनाव और अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोगों का कहना है कि प्रेम संबंधों और पारिवारिक दबाव के चलते युवा अक्सर भावनात्मक फैसले ले लेते हैं, जो कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकते हैं.

पुलिस की अपील

पुलिस ने युवाओं और अभिभावकों से अपील की है कि ऐसे मामलों में संवाद और समझदारी से काम लिया जाए. किसी भी तरह का चरम कदम उठाने से पहले परिवार, समाज और कानून की मदद ली जानी चाहिए. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है.

calender
26 December 2025, 05:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag