सुहागरात के दिन अचानक घर से गायब हो गया दूल्हा, मेरठ से पहुंचा हरिद्वार तो रही ऐसी हालत
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक शादी की पहली रात अचानक से गायब हो गया, जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई.

उत्तर प्रदेश: यूपी के मेरठ से शादी की पहली ही रात रहस्यमय तरीके से लापता हुए एक युवक के सुरक्षित मिलने से उसके परिवार ने राहत की सांस ली है. तीन दिनों की बेचैनी, तलाश और डर के बाद युवक हरिद्वार रेलवे स्टेशन क्षेत्र में मिला, जहां पुलिस ने उसे बरामद कर परिवार को सौंप दिया. आइए जानते है इसके पीछे का कारण.
सुहागरात पर गायब हुआ दूल्हा
मेरठ के सरधना क्षेत्र के ऊंचापुर निवासी मोहसिन उर्फ मोनू (26 वर्ष) 27 नवंबर की रात अचानक घर से निकल गया. उसने घरवालों से कहा कि वह “बल्ब खरीदने” जा रहा है, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर परिवार को चिंता होने लगी.
परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी. CCTV फुटेज में वह गंगा नहर के पास घूमता दिखा, जिससे परिवार को यह आशंका होने लगी कि कहीं उसने नहर में कूदकर अपनी जान तो नहीं दे दी.
हरिद्वार से आई फोन कॉल
जब परिवार लगभग उम्मीद छोड़ चुका था, तभी सोमवार को एक फोन कॉल ने सबकी चिंता दूर कर दी. मोहसिन ने हरिद्वार में एक राहगीर के फोन से अपने पिता को कॉल करके बताया कि वह सुरक्षित है और घर लौटना चाहता है. सूचना मिलते ही मेरठ पुलिस उसके पिता और अन्य रिश्तेदारों के साथ हरिद्वार पहुंची.
रेलवे स्टेशन के पास मिला युवक
सरधना SHO दिनेश प्रताप सिंह के अनुसार, मोहसिन हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास घूमता हुआ मिला. पुलिस ने उसे काउंसलिंग जैसी हल्की पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि शादी की रात वह अचानक घबरा गया था और बिना सोचे समझे हरिद्वार जाने वाली बस में बैठ गया.
उसने तीन दिन और तीन रातें स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बिताई. कुछ दोस्तों से उसे खाने के लिए मदद भी मिली. पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से थोड़ा असहज दिखाई दे रहा था और ज्यादा बात नहीं कर रहा था.
परिवार को सौंपा गया युवक
सर्किल ऑफिसर आशुतोष ने बताया कि मोहसिन को सुरक्षित परिवार के हवाले कर दिया गया है. पुलिस का मानना है कि यह पूरी घटना उसकी व्यक्तिगत मानसिक स्थिति से जुड़ी थी, जिसमें किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की जरूरत नहीं है. तीन दिनों की अनिश्चितता और डर के बाद परिजनों ने उसकी सुरक्षित वापसी पर चैन की सांस ली और पुलिस का आभार व्यक्त किया.


