बिग बॉस के मिड वीक में हुआ शॉकिंग एविक्शन, इन घरवालों को मिली टॉप 5 में जगह
‘बिग बॉस 19’ फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है. फिनाले से पहले घर के एक सस्दस्य को आखिरी मिड वीक में एविक्ट कर दिया गया है. अब मेकर्स को उनका टॉप 5 सदस्य मिली चुके है.

‘बिग बॉस 19’ फिनाले के कगार पर है. 7 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस के मेकर्स को उनका टॉप 5 मिल चुका है. जी हां मिड वीक का आखिरी एविक्शन हो गया है. आज मंगलवार सुबह 10 बजे वोटिंग लाइंस को बंद कर दिया गया, जिसके बाद खुलासा हुआ कि घर से एक घरवाला बेघर हो गया है. आइए जानते हैं कौन है वह सदस्य जो फिनाले से पहले शो को अलविदा कह गया.
टास्क के दौरान हुआ एविक्शन
इस हफ्ते गौरव खन्ना को छोड़कर बाकी सभी घरवालें घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे, जिसमें फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, मालती चाहर, अमाल मलिक और प्रणित मोरे का नाम शामिल था. बिग बॉस ने टास्क के लिए सभी घरवालों को बाहर गार्डन एरिया में बुलाया और एक गेम खेला.
बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज ‘फिल्म विंडो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, गेम कुछ ऐसा था कि नॉमिनेटेड सभी सदस्यों को अपनी-अपनी फोटो को एक्सप्लोजिव में डालना था. जिस भी घरवाले के फोटो के डालने से रेड लाइट जलेगी वह सीध-सीधे घर से बेघर हो जाएगा.
कौन हुआ एविक्ट ?
सभी ने एक-एक करके अपनी-अपनी फोटो एक्सप्लोजिव में डालना शुरू किया, जैसे ही मालती ने अपनी फोटो डाली रेड लाइट जल गई. यानी कि मालती चहर को घर से बेघर कर दिया गया है. हालांकि इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन जल्द ही इसका खुलासा होने वाला है.
बिग बॉस 19 टॉप 5 में पहुंचे ये सदस्य
अगर मालती घर से बेघर हो गई है तो बिग बॉस के टॉप 5 में गौरव खन्ना, जो कि पहले ही टिकट टू फिनाले लेकर अपनी जगह पक्की कर रखी है. उनके साथ-साथ अमाल मलिक, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट होंगी. हालांकि ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी, इस बात का खुलासा 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले में लगेगा.


