VHT 2025: फील्डिंग के दौरान मुंबई के युवा स्टार को लगी गंभीर चोट, CT स्कैन के लिए अस्पताल रवाना
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान मुंबई टीम के युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी फील्डिंग करते समय गंभीर रूप से घायल हो गए.

भारतीय घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान मुंबई टीम के युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी फील्डिंग करते समय गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद मैदान पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया और दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों की चिंता भी बढ़ गई.
सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं अंगकृष रघुवंशी
अंगकृष रघुवंशी मुंबई की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं. इस मैच में भी उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी. घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी अपनी पहचान बना चुके अंगकृष कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं. हालांकि, इस हादसे के बाद उनकी चोट की गंभीरता को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
Angkrish Raghuvanshi injured pic.twitter.com/98cZulfUYY
— Rohit Kumar (@Rk2751) December 26, 2025
मौके पर मौजूद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फील्डिंग के दौरान अंगकृष के सिर और कंधे पर गहरी चोट लगी है. चोट लगते ही वह मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद मेडिकल टीम तुरंत हरकत में आई. उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर एंबुलेंस के जरिए जयपुर के एसडीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका सीटी स्कैन किया जाना है, ताकि चोट की स्थिति का सही आकलन किया जा सके.
घटना से जुड़े कई वीडियो हो रहे वायरल
इस घटना से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सहयोगी स्टाफ स्ट्रेचर पर अंगकृष को लेकर स्टेडियम से बाहर निकल रहा है. इन दृश्यों ने फैंस की चिंता और भी बढ़ा दी है, जो उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
अगर अंगकृष के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वह मुंबई के उभरते हुए सितारों में गिने जाते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले मैच में, जब रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था, तब अंगकृष ही उनके साथ क्रीज पर मौजूद थे. उस मुकाबले में उन्होंने 38 रनों की अहम पारी खेली थी और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी.
अंगकृष रघुवंशी का रिकॉर्ड सराहनीय
आईपीएल में भी अंगकृष रघुवंशी का रिकॉर्ड सराहनीय रहा है. वह कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अब तक 22 मैच खेल चुके हैं. इन मुकाबलों की 18 पारियों में उन्होंने 463 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम दो अर्धशतक भी दर्ज हैं. फिलहाल क्रिकेट प्रशंसक और क्रिकेट जगत उनकी सेहत को लेकर आधिकारिक अपडेट का इंतजार कर रहा है और उम्मीद कर रहा है कि यह युवा बल्लेबाज जल्द ही मैदान पर वापसी करेगा.


