score Card

विजय हजारे ट्रॉफी में आज फिर धमाल मचाएंगे रोहित-कोहली, जानें कब से एक्शन में दिखेंगे 'रो-को'

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी पहले मुकाबले में धमाल मचाने के बाद, आज दूसरे मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में रोहित शर्मा और विराट कोहली (ROKO) की जोड़ी ने पहले मैच में धमाल मचा दिया. 24 दिसंबर को दोनों ने शतक जड़े और अपनी टीमों को जीत दिलाई। अब 26 दिसंबर को दूसरे राउंड में ये दिग्गज फिर मैदान पर नजर आएंगे.

साथ ही झारखंड के कप्तान ईशान किशन भी बड़े प्रदर्शन की उम्मीद जगाएंगे. इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में बड़े सितारों की वापसी से क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है.

पहले मैच में ROKO का जलवा

रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए सिक्किम के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उन्होंने 94 गेंदों में 155 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के लगाए। मुंबई ने मैच आसानी से 8 विकेट से जीत लिया. रोहित का यह लिस्ट-ए करियर का 37वां शतक था. उन्होंने अपनी क्लासिक टाइमिंग और पावर का बेहतरीन नमूना पेश किया. 

विराट कोहली ने दिल्ली की तरफ से आंध्र प्रदेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक ठोका. 101 गेंदों पर 131 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे. दिल्ली ने 4 विकेट से जीत हासिल की. यह विराट का लिस्ट-ए में 58वां शतक था.उन्होंने दबाव में संयम और आक्रमकता का परफेक्ट मिश्रण दिखाया. 

आज के मुख्य मुकाबले

26 दिसंबर को कुल 19 मैच खेले जाएंगे, सभी सुबह 9 बजे से शुरू होंगे.  रोहित की मुंबई जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उत्तराखंड से भिड़ेगी. यहां रोहित बड़े स्कोर की कोशिश करेंगे.  विराट की दिल्ली बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गुजरात का सामना करेगी. गुजरात की मजबूत टीम के खिलाफ विराट की फॉर्म अहम होगी. 

झारखंड vs राजस्थान का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. झारखंड के कप्तान ईशान किशन पर सबकी नजरें टिकी हैं. ईशान हाल में अच्छी लय में हैं और राजस्थान के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बड़ा स्कोर बना सकते हैं.

अन्य रोचक मुकाबले और प्रसारण

आज के अन्य बड़े मैचों में मध्य प्रदेश vs तमिलनाडु (अहमदाबाद), कर्नाटक vs केरल (अहमदाबाद), पंजाब vs छत्तीसगढ़ (जयपुर) और बंगाल vs बड़ौदा (राजकोट) शामिल हैं. प्लेट ग्रुप में बिहार vs मणिपुर का मैच भी रांची में होगा. लाइव प्रसारण की बात करें तो सिर्फ दो मैच जियोहॉटस्टार पर दिखाए जाएंगे – असम vs जम्मू-कश्मीर और झारखंड vs राजस्थान. 

बाकी मैचों के अपडेट स्कोरकार्ड से मिलेंगे. यह टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से राष्ट्रीय टीम के लिए खिलाड़ी चुने जाते हैं. ROKO की शानदार फॉर्म और ईशान जैसे युवाओं का जोश घरेलू क्रिकेट को नई ऊंचाई दे रहा है. फैंस को आज फिर बड़े स्कोर और रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है.

calender
26 December 2025, 09:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag