Weather News: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने शीतलहर और कोहरे को देखते हुए कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

उत्तर भारत इस समय भीषण ठंड और घने कोहरे की मार जेल रहा है. मौसम विभाग ने शीतलहर और कोहरे को देखते हुए कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 दिसंबर तक ठंड से राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग द्वारा राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने बिहार में 31 दिसंबर तक और पंजाब-हरियाणा में 30 दिसंबर तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है. बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तराखंड में गंभीर शीत दिवस की आशंका जताई गई है.
दिल्ली-NCR में क्या है हाल?
दिल्ली-NCR में बीते दो दिनों से धूप निकलने के बावजूद साफ आसमान के कारण गलन बढ़ गई है. पहाड़ों से चल रही ठंडी पछुआ हवाएं गलन बढ़ा रही हैं, जिनकी रफ्तार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की गई है. राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 6.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. शुक्रवार को तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में भी थोड़ी गिरावट आई है और यह 230 दर्ज किया गया है, जिससे राजधानी के लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, 230 AQI अब भी खराब श्रेणी में आता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदूषण का स्तर दोबारा बढ़ सकता है.
कोहरे का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी
देश के कई हिस्सों में कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में 30 से 31 दिसंबर के बीच घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. वहीं असम और मेघालय में 27 दिसंबर तक बेहद घने कोहरे की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और असम-मेघालय में भी 30 दिसंबर तक घना कोहरा छा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर तक मौसम की यही स्थिति बने रहने के आसार हैं.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का सीधा असर बिहार के मौसम पर पड़ रहा है. बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने राज्य में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए साल के अंत तक राहत न मिलने की चेतावनी दी है.


