score Card

गुजरात के कच्छ में 4.4 की तीव्रता से हिली धरती, तड़के उड़ी सभी की नींद

गुजरात के कच्छ जिले में आज शुक्रवार को तड़के सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यह भूकंप सुबह 4:30 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई.

गुजरात: गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार (26 दिसंबर 2025) को सुबह तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह भूकंप सुबह करीब 4:30 बजे आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई. कम गहराई पर होने की वजह से झटके काफी जोरदार लगे और लोगों में दहशत फैल गई.

भूकंप की जानकारी

भूकंप का केंद्र कच्छ में अक्षांश 23.65 उत्तर और देशांतर 70.23 पूर्व पर था. यह जमीन से केवल 10 किलोमीटर की गहराई पर हुआ, इसलिए सतह पर कंपन मजबूत महसूस हुए. रापर और भचाऊ जैसे इलाकों में झटके ज्यादा तेज लगे. सुबह नींद में होने के कारण कई परिवार घबरा गए और जल्दी से घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए. कुछ देर तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा. 

कोई बड़ा नुकसान नहीं

प्रारंभिक रिपोर्टों में जान-माल या संपत्ति को किसी तरह की क्षति की खबर नहीं है. जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं और गांव-गांव सर्वे कर रही हैं. हालांकि, यह झटका 2001 के विनाशकारी भूकंप की यादें ताजा कर गया, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे.

2001 का भयानक भूकंप और उसकी तबाही

26 जनवरी 2001 को कच्छ में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने पूरे क्षेत्र को तबाह कर दिया था. भुज शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जहां हजारों इमारतें ढह गईं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, करीब 13,800 से 20,000 लोगों की मौत हुई, 1.67 लाख घायल हुए और लाखों घर बर्बाद हो गए. भुज, भचाऊ, अंजार और रापर जैसे शहरों में 60-90% इमारतें नष्ट हो गईं.

मिट्टी का तरलीकरण (लिक्विफैक्शन) होने से रण ऑफ कच्छ में जमीन फट गई और पानी उफन आया. यह भारत की पिछली दो सदियों में दूसरी सबसे विनाशकारी आपदा थी. तब से क्षेत्र में पुनर्निर्माण हुआ, लेकिन लोग आज भी हर झटके से डर जाते हैं. 

कच्छ का भूकंपीय इतिहास 

कच्छ भूकंपीय जोन 5 में आता है, जो भारत का सबसे उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है. यहां कच्छ मेनलैंड फॉल्ट, साउथ वागड़ फॉल्ट, अल्लाह बुंद फॉल्ट और गेदी फॉल्ट जैसी सक्रिय फॉल्ट लाइनें हैं. पिछले 200 सालों में गुजरात में नौ बड़े भूकंप आ चुके हैं. यह क्षेत्र इंडो-ऑस्ट्रेलियन और यूरेशियन प्लेटों की टक्कर से प्रभावित है.

calender
26 December 2025, 08:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag