IPL ऑक्शन में मिले 14.2 करोड़, अब पिता का कर्ज चुकाएंगे कार्तिक शर्मा, इमोशनल कर देगी CSK के खिलाड़ी की कहानी
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में कार्तिक शर्मा ने को CSK ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जो अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए रिकॉर्ड कीमत है. अब इस रकम को लेकर खिलाड़ी नहीं बहुत बड़ी बात कही है.

हाल ही में हुई आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में राजस्थान के 19 साल के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा ने सबको चौंका दिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जो अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए रिकॉर्ड कीमत है. इस बड़ी रकम पर कार्तिक ने कहा कि उनकी पहली योजना अपने पिता का कर्ज उतारना है.
नीलामी का रोमांचक पल
नीलामी में कार्तिक के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कड़ी टक्कर हुई. आखिरकार सीएसके ने उन्हें 14.20 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. इस कीमत पर कार्तिक भावुक हो गए और आंसू नहीं रोक पाए.
उन्होंने बताया कि बोली शुरू होने पर उन्हें डर लग रहा था कि कहीं चुने न जाएं, लेकिन जैसे-जैसे बोली बढ़ती गई, उनकी खुशी का ठिकाना न रहा. नीलामी के बाद भी वे रोते रहे, जबकि आसपास खुशी का माहौल था.
पिता पर है 26-27 लाख रुपये का कर्ज
जब उनसे पूछा गया कि इतनी बड़ी रकम से वे सबसे पहले क्या करेंगे, तो कार्तिक ने साफ कहा-पिता का लगभग 26-27 लाख रुपये का कर्ज चुकाना. बता दें उनके पिता मनोज शर्मा ने बेटे के क्रिकेट करियर के लिए काफी कुर्बानियां दी हैं. दुकान बेची, कर्ज लिया और खुद नौकरी छोड़कर कार्तिक को ट्रेनिंग दी.
यह कर्ज क्रिकेट की ट्रेनिंग और जरूरतों के लिए लिया गया था. यानी अब इस रकम में से सबसे पहले वे अपने पिता का कर्ज चुकाएंगे. कार्तिक की यह बात उनके परिवार के प्रति समर्पण को दिखाती है.
मैदान पर शानदार प्रदर्शन
कार्तिक ने घरेलू क्रिकेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से नाम कमाया है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. 8 मैचों में 445 रन, स्ट्राइक रेट 118 से ज्यादा रहा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका स्ट्राइक रेट 162 के करीब रहा. छक्के मारने और निडर खेल के लिए मशहूर कार्तिक मध्यक्रम में टीम के लिए अहम साबित होते हैं.


