score Card

हरियाणा बना ‘आउटसाइडर्स का स्वर्ग’? AAP का BJP सरकार पर बड़ा हमला

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ लगातार अन्याय कर रही है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ लगातार अन्याय कर रही है. ढांडा का कहना है कि भाजपा ने हरियाणा को बाहरी लोगों के लिए अनुकूल बना दिया है, जबकि स्थानीय युवाओं को केवल चुनाव के समय याद किया जाता है और रोजगार के वक्त उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है.

अनुराग ढांडा ने क्या कहा?

अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा के युवा वर्षों तक मेहनत करते हैं, पढ़ाई करते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अपना समय और ऊर्जा लगाते हैं, लेकिन सरकार की नीतियां अंततः उन्हें बेरोजगार बना देती हैं. उनके अनुसार यह किसी तरह की प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि हरियाणवी युवाओं को उनके अधिकारों से वंचित करने की एक सुनियोजित प्रक्रिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और कहा कि इतने गंभीर मुद्दे पर मुख्यमंत्री का मौन चिंता का विषय है.

उन्होंने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भर्ती 2025 का उदाहरण देते हुए कहा कि आंकड़े खुद सच्चाई बयां कर रहे हैं. ढांडा के मुताबिक, जनरल कैटेगरी की 153 सीटों में से 106 सीटें बाहर के उम्मीदवारों को दे दी गईं, जो कुल का 70 प्रतिशत से भी अधिक है. वहीं AE इलेक्ट्रिकल्स की सूची में 214 सामान्य श्रेणी के चयनित उम्मीदवारों में केवल 29 हरियाणा के होना यह दर्शाता है कि स्थानीय युवाओं को किस तरह हाशिये पर धकेला जा रहा है.

भाजपा सरकार पर आरोप 

ढांडा ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने जानबूझकर डोमिसाइल की अवधि को 15 साल से घटाकर 5 साल कर दिया, ताकि बाहरी उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरियों के दरवाजे आसानी से खुल सकें. उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा केवल दिखावा बनकर रह गया है, जबकि वास्तविकता में हरियाणा के युवाओं के हितों की अनदेखी हो रही है.

उन्होंने पेपर लीक के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा शासन में हरियाणा एक तरह से पेपर लीक माफिया का केंद्र बन चुका है. ढांडा के अनुसार, युवाओं का भविष्य अब पैसों के दम पर खरीदा और बेचा जा रहा है. CSIR-UGC-NET 2025 पेपर लीक मामले में सोनीपत से हुई गिरफ्तारियां इस बात का प्रमाण हैं कि परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र बेचे जा रहे हैं, जबकि सरकार इन तथ्यों से इनकार करती रही है.

अनुराग ढांडा ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री आखिर किसे संरक्षण दे रहे हैं और क्या पेपर लीक माफिया को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा के युवाओं के साथ मजबूती से खड़ी है. पार्टी की मांग है कि AE भर्ती की निष्पक्ष जांच हो, स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता मिले और सभी पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कदम नहीं उठाए, तो आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी.

calender
26 December 2025, 06:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag