score Card

वैभव सूर्यवंशी को 14 साल की उम्र में मिला खास अवॉर्ड, जानें क्यों दिया गया ये पुरस्कार

बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में एक विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिया. वैभव की इस उपलब्धि से बिहार समेत पूरे देश में खुशी की लहर है.

वैभव सूर्यवंशी की उपलब्धि

आज (26 दिसंबर 2025) को आयोजित इस कार्यक्रम में वैभव ने पुरस्कार ग्रहण किया. वे सुबह जल्दी दिल्ली पहुंचे और सेरेमनी में शामिल हुए. वैभव ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. एक मैच में उन्होंने 190 रनों की बड़ी पारी खेली, जिससे सबका ध्यान उनकी ओर गया.  इस पुरस्कार के कारण वे टूर्नामेंट के आगे के मैच नहीं खेल पाए. 

क्या है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार ?

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) भारत का सबसे बड़ा बाल सम्मान है. यह 5 से 18 साल के बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया जाता है. पुरस्कार सात श्रेणियों में प्रदान किया जाता है, जिसमें बहादुरी, कला एवं संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण, नवाचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा और खेल शामिल है. वैभव को खेल श्रेणी में यह सम्मान मिला है.

हर विजेता को एक पदक, प्रमाण-पत्र और एक प्रशस्ति पुस्तिका दी जाती है. यह पुरस्कार बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने के लिए शुरू किया गया था. 

कोच ने बताया वैभव का शेड्यूल

वैभव के बचपन के कोच मनीष ओझा ने बताया कि पुरस्कार लेने के लिए वैभव दिल्ली गए थे, इसलिए वे मणिपुर के खिलाफ मैच नहीं खेल सके. कोच ने कहा कि वैभव आगे के विजय हजारे मैच भी मिस करेंगे. लेकिन जल्द ही वे इंडिया अंडर-19 टीम के साथ जुड़ेंगे. टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी, जहां अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारी होगी. बता दें, वर्ल्ड कप 15 जनवरी 2026 से शुरू होगा. 

वैभव का भविष्य उज्ज्वल

वैभव सूर्यवंशी बहुत कम उम्र में बड़ा नाम बना चुके हैं. उनका यह सम्मान युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. बिहार क्रिकेट को भी इससे नई उम्मीद मिली है. वैभव जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट का भविष्य संवार सकते हैं. यह पुरस्कार न सिर्फ वैभव की मेहनत का फल है, बल्कि उनके परिवार और कोच की लगन का भी नतीजा है. उम्मीद है कि वैभव आगे और ऊंचाइयों को छुएंगे. 

calender
26 December 2025, 12:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag