Nepal Protest: सीने और आंख पर लगी गोली...फिर भी लोगों का हौसला बढ़ाता रहा प्रदर्शनकारी, वीडियो वायरल
नेपाल सरकार के सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुआ युवाओं का विरोध अब हिंसक रूप ले चुका है. प्रदर्शन में 19 युवाओं की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं. घायल युवक भी संघर्ष जारी रखे हुए हैं. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है, जबकि कई मंत्री देश छोड़ने की तैयारी में हैं.

Nepal Protest: नेपाल सरकार द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने के फैसले के बाद देशभर में युवाओं के बीच गुस्सा भड़क गया. शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ आंदोलन अब उग्र रूप ले चुका है. खासकर राजधानी काठमांडू में हालात काफी तनावपूर्ण हैं. सरकार के इस कदम के खिलाफ युवा सड़कों पर उतर आए हैं और पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.
घायल युवक बना हौसले की मिसाल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुरी तरह घायल युवक माइक पकड़े हुए लोगों को संबोधित कर रहा है. उसके शरीर पर कई पट्टियां बंधी हुई हैं, लेकिन उसकी आवाज में जोश और सरकार के खिलाफ गुस्सा साफ झलक रहा है. युवक ने दावा किया है कि उसे छाती में गोली लगी है और एक गोली उसकी आंख के पास से गुजर गई. फिर भी वह मैदान में डटा हुआ है और दूसरों से एकजुटता की अपील कर रहा है.
अपने हक़ों के लिए जागा हुआ एक युवा ऐसा दिखता है।
तस्वीर नेपाल की है।
pic.twitter.com/w7kbptvynP— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) September 9, 2025
खून से सनी टी-शर्ट
वीडियो में युवक को Gen-Z के समर्थन में नारे लगाते हुए भी देखा गया. वह हाथ में एक खून से सनी टी-शर्ट पकड़े हुए है, जो इस आंदोलन की गंभीरता और दर्द को दर्शाती है. उसका यह साहस अब बाकी प्रदर्शनकारियों के लिए प्रेरणा बन गया है. घायल होने के बावजूद युवक का कहना है कि वह पीछे नहीं हटेगा और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार जवाबदेह नहीं बनती.
प्रदर्शन में अब तक 19 युवाओं की जान गई
सरकारी बलों द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक कम से कम 19 युवाओं की मौत हो चुकी है. लगभग 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं. यह आंदोलन जितना दबाया जा रहा है, उतना ही और उग्र होता जा रहा है. घायल प्रदर्शनकारी खुद सड़कों पर उतरकर लोगों का मनोबल बढ़ा रहे हैं, जिससे विरोध की आग और भड़क रही है.
देश छोड़कर जाने की फिराक में नेता
अब तक पांच मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. खबर है कि तीन हेलिकॉप्टर राजधानी से उड़ान भर चुके हैं, जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि कई मंत्री देश छोड़ने की तैयारी में हैं. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने हालात की गंभीरता को देखते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाई. हालांकि, इससे पहले ही ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, वीआईपी इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.


