इजरायल-ईरान तनाव पर नेतन्याहू ने पीएम मोदी से की बात, हालात गंभीर

नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, उन्होंने गुरुवार देर रात पीएम मोदी से बातचीत की है. जल्द ही डोनाल्ड ट्रंप से भी वार्ता की संभावना जताई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वैश्विक नेताओं से बातचीत की. उन्होंने ईरान पर किए गए हालिया सैन्य हमले और क्षेत्रीय हालात पर जानकारी साझा की. इस हमले में इजरायल ने ईरान के प्रमुख परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है, ताकि तेहरान को उसकी परमाणु गतिविधियां आगे बढ़ाने से रोका जा सके.

पीएम मोदी ने की पुष्टि

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें इजरायल के प्रधानमंत्री का फोन आया और उन्होंने क्षेत्र की मौजूदा स्थिति के बारे में अवगत कराया. पीएम मोदी ने शांति और स्थिरता की जल्द बहाली पर बल दिया और भारत की चिंता भी जताई.

नेतन्याहू के कार्यालय के मुताबिक, उन्होंने भारत, जर्मनी और फ्रांस के नेताओं से बातचीत की है और जल्द ही अमेरिका और रूस के राष्ट्रपतियों से भी चर्चा करेंगे. इस सैन्य ऑपरेशन को “राइजिंग लायन” नाम दिया गया है, जिसे नेतन्याहू ने तब तक जारी रखने की बात कही है जब तक उद्देश्य पूरा नहीं हो जाता.

गुरुवार रात शुरू हुए इन हमलों में ईरान के कई शीर्ष सैन्य अधिकारी मारे गए, जिनमें जनरल मोहम्मद बाघेरी, जनरल हुसैन सलामी और मिसाइल प्रोग्राम के प्रमुख जनरल आमिर अली हाजीज़ादेह शामिल हैं. दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों की भी मृत्यु हुई है. इजरायल ने पुष्टि की है कि हमले नतांज़ यूरेनियम संवर्धन केंद्र सहित कई ठिकानों पर किए गए.

ईरान ने 100 से अधिक ड्रोन दागे

ईरान ने जवाब में 100 से अधिक ड्रोन दागे, जिनमें से अधिकांश को इजरायली डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया. इजरायल ने अस्थायी रूप से एयरस्पेस बंद किया और सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ईरान के राष्ट्रपति ने चेतावनी दी है कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. वहीं अमेरिका ने इस ऑपरेशन में शामिल होने से इनकार किया, लेकिन आगे बढ़ने के लिए ईरान से बातचीत की अपील की है.

calender
13 June 2025, 08:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag