score Card

अगर युद्ध हुआ तो... भारत के 'नक्शे से मिटाने' वाले बयान पर पाक सेना का कड़ा रिएक्शन

India-Pakistan Tension: भारत द्वारा पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने वाले बयान के बाद पाकिस्तानी सेना ने पहला कड़ा रिएक्शन दिया है. सेना ने चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी युद्ध की स्थिति अत्यंत विनाशकारी होगी और पाकिस्तान पूरी ताकत से जवाब देने के लिए तैयार है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India-Pakistan Tension: भारत द्वारा पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने वाले बयान के बाद पाकिस्तान की सेना ने अपना पहला कड़ा रिएक्शन दिया है. पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच भविष्य में कोई युद्ध होता है तो वह बेहद विनाशकारी साबित होगा. पाकिस्तान ने स्पष्ट किया कि उसकी सेना शत्रु के हर इलाके में लड़ाई करने में सक्षम है और किसी भी तरह की धमकी को गंभीरता से लिया जाएगा.

पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में कहा कि भारतीय रक्षा मंत्री और सेना के उच्च अधिकारियों के तेज और भड़काऊ बयानों को देखते हुए यह चेतावनी दे रहे हैं कि किसी भी भविष्य के संघर्ष में विनाश का स्तर अत्यधिक होगा. पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा और बिना हिचकिचाहट और संयम के कड़ा जवाब देने के लिए तैयार है.

पाकिस्तान ने भारत को दी चेतावनी

पाकिस्तान सेना ने कहा कि अब उन्होंने एक नया तरीका अपनाया है जो तेज, निर्णायक और विनाशकारी होगा. बयान में कहा गया कि बेवजह की धमकियों और लगातार हमलों के बावजूद पाकिस्तान की जनता और सशस्त्र बलों के पास दुश्मन के हर इलाके तक लड़ाई करने की क्षमता और दृढ़ संकल्प है. इस बार पाकिस्तानी सेना भौगोलिक सीमाओं के पीछे छिपने की धारणा को तोड़ेगी और भारतीय क्षेत्र के सबसे दूरदराज इलाकों तक पहुंचने का प्रयास करेगी.

पाकिस्तान ने यह भी कहा कि अगर भारत सच में पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने की योजना बनाता है, तो इसका असर दोनों देशों पर होगा.

भारत का वर्ल्ड मैप वाला बयान

भारत के जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद को समर्थन देना बंद करना चाहिए यदि वह विश्व मानचित्र पर अपनी जगह बनाए रखना चाहता है. इसके पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत जरूरत पड़ने पर किसी भी सीमा को पार कर सकता है ताकि अपनी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

जनरल द्विवेदी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिल्ली द्वारा दिखाया गया संयम भविष्य में किसी भी युद्ध में दोहराया नहीं जाएगा. उन्होंने भारतीय सैनिकों से सतर्क रहने और युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार रहने का अनुरोध किया.

calender
05 October 2025, 12:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag