'88 घंटे का ट्रेलर...' भारतीय सेना प्रमुख की चेतावनी से घबराया पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ने कहा- हमें चौकन्ना रहना होगा
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच “पूरी तरह युद्ध” होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. आसिफ के अनुसार, पाकिस्तान पूर्ण सतर्कता की स्थिति में है और हर परिस्थिति के लिए तैयारी कर रहा है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ता दिख रहा है, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनती दिख रही है. इस बढ़ती तनातनी के बीच पाकिस्तान को डर है कि कहीं भारत की ओर से कोई सैन्य कार्रवाई न हो जाए, जैसा पहले भी हो चुकी है.
इसी चिंता को देखते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 'पूरी तरह युद्ध' होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. आसिफ के अनुसार, पाकिस्तान पूर्ण सतर्कता की स्थिति में है और हर परिस्थिति के लिए तैयारी कर रहा है.
'हमें चौकन्ना रहना होगा'
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हम मौजूदा स्थिति को नजर अंदाज तो बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं. हमारी तैयारी पूरी है और हम हर कदम पर नजर रख रहे हैं. किसी भी हालत में भारत पर भरोसा नहीं किया जा सकता. वहां से हमारे खिलाफ जो भी रणनीति या हमला होगा, उसके लिए हमें चौकन्ना रहना होगा.
भारतीय सेना प्रमुख ने दी थी चेतावनी
ख्वाजा आसिफ का यह बयान उस समय आया है, जब भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल '88 घंटे का ट्रेलर' था और अगर पाकिस्तान ने कोई भी हरकत की, तो उसे सख्त जवाब मिलेगा. सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि अभी 'फिल्म शुरू भी नहीं हुई है', यानी भारत की कार्रवाई आगे और कड़ी हो सकती है.
'युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा'
यह पहली बार नहीं है, जब ख्वाजा आसिफ ने ऐसा बयान दिया है. कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान एक साथ भारत और अफगानिस्तान दोनों मोर्चों से आने वाले खतरों का सामना करने के लिए तैयार है. उन्होंने दावा किया था कि “अल्लाह ने पहली बार हमारी मदद की थी, और आगे भी करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर हालात आखिरी स्तर तक पहुंचे, तो पाकिस्तान के पास युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.
दो तरफा घिरा पाकिस्तान
इस समय पाकिस्तान दो तरफा तनाव के बीच घिरा हुआ है. एक ओर भारत के साथ रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं. वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान के साथ उसकी सीमा पर हालात पहले से ही खराब बने हुए हैं. ऐसे में लाल किले के समीप हुआ ब्लास्ट दोनों देशों के बीच पहले से चल रही खटास को और गहरा कर सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में राजनयिक और सैन्य स्तर पर स्थिति और संवेदनशील हो सकती है.


