score Card

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी जेट क्रैश, सेना अलर्ट पर; ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर तनाव चरम पर

भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है. जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एक पाकिस्तानी जेट के गिरने की खबर आई है, जिससे क्षेत्र में हलचल मच गई.

भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट अब खुलकर सामने आ रही है. जम्मू-कश्मीर के अखनूर स्थित भारदा कलां गांव में एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से सनसनी फैल गई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये जेट ‘JF-17’ हो सकता है, हालांकि सेना की ओर से इस पर आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि विमान का पायलट भी गिरा है और इलाके में तलाशी अभियान तेजी से चल रहा है.

भारतीय सेना, पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने सीमा पार से मोर्टार दागने शुरू कर दिए हैं, जिससे पुंछ और राजौरी जिलों के सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल है. भारतीय सेना भी पूरी मुस्तैदी से जवाबी कार्रवाई कर रही है.

अखनूर में गिरा पाकिस्तानी जेट

भारदा कलां में स्थानीय लोगों ने तेज धमाके और आसमान में आग की लपटें देखीं. प्रारंभिक जांच में जिस विमान के गिरने की आशंका जताई जा रही है, वो JF-17 हो सकता है, जो पाकिस्तान और चीन की संयुक्त परियोजना है. हालांकि, कुछ सूत्र इसे F-16 बता रहे हैं. सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच कर विमान के मलबे और अन्य तकनीकी संकेतों से सटीक पहचान में जुटे हैं.

पाकिस्तान की ओर से भारी मोर्टार फायरिंग

भारतीय एयर स्ट्राइक से तिलमिलाए पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के नजदीकी गांवों पर भारी मोर्टार गोलाबारी शुरू कर दी. बुधवार तड़के कृष्णा घाटी, शाहपुर, मनकोट, लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मणा क्षेत्रों में पाक सेना ने गोलाबारी की. भारतीय सेना ने भी प्रभावशाली जवाबी फायरिंग की.

भारत ने किए 9 आतंकी ठिकानों पर हमले

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए हैं. सेना द्वारा जारी बयान के अनुसार, ये ऑपरेशन 1:44 बजे प्रारंभ हुआ और 1:10 से 1:20 के बीच हमले किए गए. बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय, मरीदके में हाफिज सईद के दफ्तर और मुजफ्फराबाद के सेंट्रल ग्रिड सिस्टम को निशाना बनाया गया.

'आतंक के अड्डों को नष्ट करेंगे'

सेना ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई थी.हमलों के बाद पाकिस्तान में अफरातफरी मच गई है. इस्लामाबाद सहित कई बड़े शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और प्रमुख हवाई अड्डों पर आपातकाल की घोषणा की गई है. इस्लामाबाद, कराची, लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, स्कार्दू और पेशावर हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट है. विदेशी एयरलाइनों ने पाकिस्तान के लिए उड़ानों को रद्द कर दिया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

calender
07 May 2025, 04:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag