score Card

नमाज पढ़ रहा था फिलिस्तीनी, इजरायली सैनिक ने चढ़ा दी गाड़ी, फिर...देखें Video

वेस्ट बैंक में इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष का नया भयावह मंजर सामने आया है. एक वीडियो में दिखाया गया कि एक फिलिस्तीनी युवक नमाज पढ़ते समय इजरायली रिजर्व सैनिक की गाड़ी से घायल हो गया. उसे बाल-बाल बचाया गया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष ने नागरिकों के जीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. हाल ही में वेस्ट बैंक में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें युद्ध की नफरत और हिंसा का भयावह उदाहरण सामने आया. वीडियो में दिखाया गया है कि एक फिलिस्तीनी युवक चुपचाप नमाज पढ़ रहा था, तभी एक इजरायली रिजर्व सैनिक अपनी गाड़ी लेकर सीधे उसके ऊपर चढ़ा देता है. युवक बाल-बाल बच जाता है, लेकिन घायल होकर जमीन पर गिर जाता है.

बाल बाल बचता है युवक 

आपको बता दें कि वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि गाड़ी का जोरदार प्रहार युवक को झकझोर देता है. सैनिक ने अपनी गाड़ी को बैक करते हुए युवक पर चिल्लाया और उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद सैनिक पास खड़ी कार के ड्राइवर को भी धमकाता है. घायल युवक जब पास आने की कोशिश करता है, तो उसे भी खदेड़ दिया जाता है. इस हमले से युवक गंभीर सदमे में है और अस्पताल से लौटने के बाद भी उसके दोनों पैरों में सूजन और दर्द है.

गाड़ी चढ़ाने के साथ-साथ चेहरे पर मिर्च स्प्रे
घायल फिलिस्तीनी युवक के पिता मजदी अबू मोखो ने बताया कि उनके बेटे पर गाड़ी चढ़ाने के साथ-साथ सैनिक ने चेहरे पर मिर्च का स्प्रे भी किया. उन्होंने कहा कि यह हमला उस हमलावर सैनिक द्वारा लगातार गांव वालों को परेशान करने की एक कोशिश थी. यह सैनिक एक जाना-माना सेटलर है, जो पहले भी गांव में हिंसा और गोलीबारी कर चुका है.

घटना के बाद गिरफ्तार हुआ इजरायली सैनिक
वीडियो वायरल होने के बाद टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर इजरायली रिजर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया गया और पांच दिन की नजरबंदी में रखा गया. यह कदम वेस्ट बैंक में बढ़ती हिंसा और नफरत के बीच आया है, लेकिन संघर्ष की जड़ें अभी भी गहरी बनी हुई हैं.

वेस्ट बैंक में हिंसा का व्यापक परिदृश्य
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों पर इजरायलियों की हिंसा चरम पर थी. एक साल में 750 से अधिक लोग हमलों में घायल हुए और 1,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. इसी अवधि में 57 इजरायली सैनिक भी मारे गए. इस घटना से स्पष्ट होता है कि वेस्ट बैंक में नागरिकों की सुरक्षा अब भी खतरे में है और युद्ध की नफरत हर स्तर पर पैठ चुकी है.

इस वीडियो और घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि वेस्ट बैंक में युद्ध की हिंसा केवल सैन्य टकराव तक सीमित नहीं है, बल्कि आम नागरिकों के जीवन को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है. इस संघर्ष के कारण मानसिक और शारीरिक क्षति, भय और असुरक्षा की स्थिति बढ़ रही है, जिससे क्षेत्र में स्थायी शांति और सुरक्षा का मार्ग और कठिन होता जा रहा है.

calender
26 December 2025, 10:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag