वनडे टीम के ऐलान की तारीख तय! 3–4 जनवरी को खुल सकता है पत्ता
भारत–न्यूजीलैंड सीरीज से पहले चयन समिति जनवरी के पहले हफ्ते में भारतीय टीम का ऐलान करेगी, जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी लगभग तय मानी जा रही है. श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर अभी संशय बना हुआ है, जबकि वनडे सीरीज 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू होगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए टीम लगभग तय मानी जा रही है. हालांकि, इस टी20 सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी आयोजित की जाएगी.
यह वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी, जबकि इसके बाद टी20 मुकाबलों का आगाज होगा. भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान जनवरी के पहले हफ्ते में किया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, चयन समिति की अहम बैठक ऑनलाइन माध्यम से होगी, जिसमें चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ शिव सुंदर दास, अजय रात्रा, आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा हिस्सा लेंगे. इसी बैठक में वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम की घोषणा 3 या 4 जनवरी को की जा सकती है.
चयनकर्ताओं की नजर दो बड़े नामों पर
इस चयन प्रक्रिया में सबसे ज्यादा चर्चा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को लेकर है. दोनों ही खिलाड़ी हालिया टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं थे और चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज से भी बाहर रहे थे. शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट बताए जा रहे हैं. हाल ही में उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम में अभ्यास करते देखा गया, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं. माना जा रहा है कि वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी भी गिल के कंधों पर सौंपी जा सकती है.
श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर संशय
श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर अभी तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है. उन्होंने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई को जॉइन कर लिया है और नेट सेशन में अभ्यास भी कर रहे हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह पूरी तरह मैच फिट हैं या नहीं. यो-यो टेस्ट और मेडिकल क्लीयरेंस को लेकर भी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. चयनकर्ता अगले कुछ दिनों में उनकी फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद ही उनके चयन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
वनडे सीरीज का कार्यक्रम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट में आयोजित होगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज को टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है, जहां टीम संयोजन और खिलाड़ियों की फिटनेस परखने का मौका मिलेगा.


