score Card

कनाडा में विमान दुर्घटना, भारतीय छात्र सहित दो की मौत

कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में मध्य हवा में हुई एक टक्कर में केरल के एक 23 वर्षीय छात्र पायलट सहित दो लोगों की मौत हो गई. यह घटना नियमित उड़ान प्रशिक्षण के दौरान हुई. मलबे से भारतीय छात्र का शव बरामद कर लिया गया है.आगे की जांच जारी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Canada Plane Crash: कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में एक दुखद हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है मंगलवार सुबह टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि कनाडा के मैनिटोबा में हवा में टकराने से दो छात्र पायलटों की मौत हो गई,  यह हादसा एक उड़ान स्कूल में दो एकल इंजन वाले विमानों के आपस में टकराने से हुआ. जिनकी पहचान केरल के 21 वर्षीय श्रीहरि सुकेश के रूप में हुई है. यह घटना हार्व्स एयर पायलट स्कूल के रनवे के पास हुई, जहां दोनों छात्र प्रशिक्षण ले रहे थे. इस हादसे ने विमानन प्रशिक्षण की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं और जांच शुरू कर दी गई है.

कनाडा विमान हादसा

यह दुखद घटना मंगलवार सुबह करीब 8:45 बजे हनोवर के ग्रामीण क्षेत्र में हुई. स्टाइनबैक साउथ एयरपोर्ट के पास दो प्रशिक्षण विमान आपस में टकरा गए. मलबे से दोनों छात्र पायलटों के शव बरामद किए गए. अधिकारियों ने कहा है कि दोनों पायलट, श्रीहरि सुकेश और 20 वर्षीय कनाडाई नागरिक सवाना मे रॉयस, उस समय अकेले उड़ान भर रहे थे.

पीड़ितों की पहचान

मृतकों में भारत के केरल से आए 21 वर्षीय श्रीहरि सुकेश और कनाडा की सवाना मे रॉयस शामिल हैं. दोनों हार्व्स एयर में प्रशिक्षण ले रहे थे, जो स्टाइनबैक और सेंट एंड्रयूज से संचालित होने वाला एक प्रतिष्ठित उड़ान स्कूल है. टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. और साथ ही स्कूल ने बयान देते हुए, एयर ने इस हादसे के बाद सभी उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए हैं. और जांच में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं."

जांच के आदेश

कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. विशेषज्ञ हवा में टक्कर के कारणों, जैसे तकनीकी खराबी, मानवीय गलती या अन्य कारकों की जांच कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस ने भी क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है और किसी अन्य खतरे की संभावना से इनकार किया है. जिसके बाग भारतीय दूतावास की प्रतिक्रिया टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा, "मैनिटोबा में हुए दो ट्रेनिंग विमानों की टक्कर में मारे गए एक छात्र पायलट की पहचान भारत के श्रीहरि सुकेश के रूप में हुई है." दूतावास ने यह भी आश्वासन दिया कि वे श्रीहरि के परिवार के साथ संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

calender
10 July 2025, 04:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag