score Card

मालदीव पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति मुइज्जू ने गर्मजोशी से किया स्वागत

ब्रिटेन यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मालदीव पहुंचे. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने खुद पीएम मोदी का स्वागत किया और उन्हें मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. यह यात्रा दोनों देशों के बीच मजबूत होते रिश्तों और क्षेत्रीय सहयोग के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi Maldives Visit: ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मालदीव की राजधानी माले पहुंचे. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि यह राष्ट्रपति मुइज्जू के कार्यभार संभालने के बाद किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की पहली आधिकारिक यात्रा है.

प्रधानमंत्री मोदी को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. उनकी इस ऐतिहासिक यात्रा के स्वागत में पूरे माले शहर को भव्य तरीके से सजाया गया है. दौरे को हिंद महासागर में समुद्री सहयोग और क्षेत्रीय कूटनीति के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

माले में पीएम मोदी का भव्य स्वागत

पीएम मोदी के आगमन से पहले ही मालदीव की राजधानी माले को झंडों, रंग-बिरंगे बैनरों और बड़े-बड़े पोस्टरों से सजाया गया था. मुख्य सड़कों, खासकर माले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर रिपब्लिक स्क्वायर तक, भारत-मालदीव मैत्री को दर्शाते हुए उत्सवमय दृश्य दिखा.

पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह मंत्री भी उपस्थित रहे. इस दौरान मालदीव सरकार की पूरी कैबिनेट स्तर की उपस्थिति ने इस दौरे के महत्व को और भी बढ़ा दिया.

भारतीय प्रवासी समुदाय ने दिखाई उत्साह

पीएम मोदी के आगमन पर भारतीय समुदाय के सैकड़ों लोग माले की सड़कों पर उमड़ पड़े. लोगों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए मोदी-मोदी के नारों से स्वागत किया. यह दृश्य दर्शाता है कि मालदीव में बसे भारतीयों के दिलों में अपने प्रधानमंत्री के लिए गहरा लगाव है.

क्षेत्रीय रणनीति और समुद्री सहयोग में अहम कदम

यह पीएम मोदी की मालदीव की तीसरी यात्रा है और राष्ट्रपति मुइज्जू के कार्यकाल की पहली राजकीय विदेशी यात्रा भी. दोनों नेताओं की इस मुलाकात को हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की कूटनीतिक स्थिति को और मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

भारत और मालदीव के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग जारी है, जिसमें समुद्री सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा प्रमुख हैं. इस दौरे के दौरान इन क्षेत्रों में साझेदारी को और विस्तार देने की उम्मीद जताई जा रही है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में 26 जुलाई को Guest of Honour के रूप में हिस्सा लेंगे. यह निमंत्रण न सिर्फ भारत-मालदीव संबंधों की गहराई को दर्शाता है, बल्कि दोनों देशों के बीच बढ़ते विश्वास और सहयोग का संकेत भी देता है.

calender
25 July 2025, 10:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag