score Card

बॉलीवुड के वॉइस ऑफ मुकेश बाबला मेहता का निधन, 22 जुलाई को ली अंतिम सांस

बॉलीवुड संगीत जगत के लिए 22 जुलाई एक दुखद तारीख बन गई जब मशहूर गायक और संगीतकार बाबला मेहता ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें 'वॉइस ऑफ मुकेश' के नाम से पहचाना जाता था, और उनकी आवाज में वो जादू था जो श्रोताओं को सीधे बीते दौर की भावनाओं से जोड़ देता था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बॉलीवुड संगीत जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. दिग्गज सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बाबला मेहता अब इस दुनिया में नहीं रहे. 22 जुलाई को उन्होंने अंतिम सांस ली, जो संयोग से उनके पसंदीदा गायक मुकेश का जन्मदिन भी है. बाबला मेहता को ‘वॉइस ऑफ मुकेश’ के नाम से जाना जाता था और उनकी आवाज सुनते ही लोग मुकेश की यादों में खो जाते थे. उनके निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरा सदमा पहुंचा है. सोशल मीडिया पर फैंस और संगीत प्रेमी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बाबला मेहता ने अपनी सुरीली आवाज से बॉलीवुड को कई अनमोल गाने दिए हैं. लता मंगेशकर जैसी महान गायिका के साथ भी उन्होंने सुरों की जुगलबंदी की थी. भक्ति गीतों से लेकर रोमांटिक ट्रैक्स और फिल्मी गानों तक, बाबला की आवाज ने हर दिल को छुआ.

एक शानदार सफर की विराम रेखा

बाबला मेहता सिर्फ एक सिंगर नहीं, बल्कि एक जुनूनी कलाकार थे. उन्होंने 22 जुलाई को दुनिया को अलविदा कहा—यही तारीख गायक मुकेश का जन्मदिन भी है, जिन्हें बाबला अपना आदर्श मानते थे. बाबला ने मुकेश के कई गानों को अपने अंदाज में पेश किया और उनके फैंस को वही पुराना जादू फिर से महसूस कराया.

250 से अधिक फिल्मों में दी अपनी आवाज

बाबला मेहता का फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा. उन्होंने 250 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में गाने गाए. श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म चांदनी के एवरग्रीन सॉन्ग तेरे मेरे होंठों पे में उन्होंने अपनी आवाज दी थी. इसके अलावा सड़क, दिल है कि मानता नहीं, बेटा, तहलका जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी गायकी से अलग छाप छोड़ी.

लता मंगेशकर के साथ साझा किया मंच

बाबला मेहता को यह गौरव भी प्राप्त था कि उन्होंने लता मंगेशकर के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया. इस जोड़ी ने मिलकर संगीत प्रेमियों को यादगार गाने दिए और हर मंच पर तालियों की गूंज बटोरी.

भक्ति गीतों में भी रही शानदार उपस्थिति

बाबला ने सिर्फ फिल्मी गानों तक ही खुद को सीमित नहीं रखा. उन्होंने सुंदर कांड, राम चरित मानस, जय श्री हनुमान, ममता के मंदिर जैसे भक्ति एल्बम्स को अपनी आवाज दी, जो भक्तों के बीच बेहद लोकप्रिय हुए. उनके गीतों ने लाखों दिलों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया.

देश-विदेश में बनाई अपनी पहचान

बाबला मेहता ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी लाइव कॉन्सर्ट्स किए. उनकी परफॉर्मेंस ने हर मंच पर श्रोताओं का दिल जीत लिया. उनकी आवाज में वो जादू था जो सीधे दिल में उतर जाता था.

फैंस में शोक की लहर

बाबला मेहता के निधन की खबर से उनके फैंस, साथी कलाकार और संगीत प्रेमी शोक में डूब गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है. हर किसी के मन में बाबला की आवाज के लिए खास जगह रही है, जो अब सिर्फ यादों में ही रह जाएगी.

calender
25 July 2025, 10:46 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag