पीएम मोदी का जलवा, तोड़ा इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, ये महान उपलब्धि की हासिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई 2025 को 4078 दिन का कार्यकाल पूरा कर इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ा और भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री बन गए. अब उनसे आगे केवल जवाहरलाल नेहरू हैं, जिन्होंने 6126 दिनों तक देश का नेतृत्व किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी राजनीतिक यात्रा में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है. 25 जुलाई 2025 को उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री 4078 दिन पूरे किए, जिससे वे भारत के दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है, जो 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री रही थीं.
24 वर्षों तक शासन में सक्रिय भूमिका
मोदी अब तक लगातार 24 वर्षों तक शासन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में और फिर भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर. यह उपलब्धि किसी भी अन्य भारतीय नेता के लिए दुर्लभ है. खास बात यह है कि वे स्वतंत्र भारत (1947 के बाद) में जन्मे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने इतना लंबा कार्यकाल पूरा किया है.
इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 4077 दिनों का कार्यकाल संभाला था. अब मोदी उससे आगे निकल चुके हैं. उनका यह सफर उन्हें न सिर्फ एक रिकॉर्ड होल्डर बनाता है, बल्कि भारतीय राजनीति में दृढ़ नेतृत्व की मिसाल भी पेश करता है.
लगातार छह बड़े चुनावों में दर्ज की जीत
पीएम मोदी अब तक के सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बन गए हैं. वे भारत के एकमात्र नेता हैं जिन्होंने लगातार छह बड़े चुनावों में जीत दर्ज की है. 2002, 2007 और 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव और 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में.
हालांकि, इस सूची में सबसे ऊपर अब भी पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं, जिन्होंने 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक कुल 6126 दिन प्रधानमंत्री पद पर रहकर रिकॉर्ड बनाया. मोदी को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब भी करीब 2048 दिन और इस पद पर बने रहना होगा.


