score Card

G7 में दिखी भारत-कनाडा दोस्ती की झलक, PM मोदी ने रिश्तों को बताया बेहद अहम

PM Modi meets Carney: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को G7 शिखर सम्मेलन के मौके पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की. यह मुलाकात दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बाद संबंधों को सामान्य करने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi meets Carney: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कनाडा के कानानास्किस में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से द्विपक्षीय मुलाकात की. यह पीएम मोदी की एक दशक बाद कनाडा यात्रा है और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी कार्नी से पहली आधिकारिक मुलाकात भी है. इस बातचीत को दोनों देशों के बीच रिश्तों में नई ऊर्जा और स्थिरता लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-कनाडा संबंधों को और गहराई देने और दोबारा मजबूती से शुरू करने की इच्छा जताई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारत-कनाडा संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.' साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री कार्नी को हालिया चुनावी जीत पर बधाई देते हुए भरोसा जताया कि आने वाले समय में दोनों देश कई क्षेत्रों में एक साथ प्रगति करेंगे.

लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन में साझा विश्वास

प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक को उत्कृष्ट बताया और कहा, "भारत और कनाडा लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन में एक मजबूत विश्वास से जुड़े हैं. प्रधानमंत्री कार्नी और मैं भारत-कनाडा मैत्री को गति देने के लिए मिलकर कार्य करने की ओर देख रहे हैं. व्यापार, ऊर्जा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा, क्रिटिकल मिनरल्स, उर्वरक और अन्य कई क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं."

पीएम कार्नी ने की मोदी की सराहना

कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री मोदी का जी7 में स्वागत करते हुए कहा, "जी7 में आपको आमंत्रित करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है... यह आपके देश के महत्व, आपकी नेतृत्व क्षमता और उन मुद्दों की अहमियत को दर्शाता है जिन्हें हम मिलकर हल करना चाहते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, "ऊर्जा सुरक्षा से लेकर ऊर्जा संक्रमण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य और आतंकवाद तथा ट्रांसनेशनल रेप्रेशन के खिलाफ लड़ाई तक आपके साथ यहां होना मेरे लिए सम्मान की बात है."

वैश्विक चुनौतियों पर भी हुई चर्चा

दोनों नेताओं ने मौजूदा वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करते हुए तकनीक, सुरक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों जैसे अहम क्षेत्रों में मिलकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "2015 के बाद एक बार फिर कनाडा आने का अवसर पाकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं. भारत, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते, G20 अध्यक्षता के दौरान वैश्विक समुदाय के लिए कई प्रभावशाली पहल कर चुका है."

उन्होंने आगे जोड़ा, "अब G20 की मजबूत नींव को G7 फ्रेमवर्क में क्रियान्वयन तक ले जाने का सुनहरा अवसर है. भारत हमेशा वैश्विक भलाई के लिए ऐसे अवसरों का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी रहेगा."

व्यापार वार्ता और हाई कमिशनर्स की बहाली पर सहमति

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि भारत और कनाडा के बीच फिलहाल रुकी हुई व्यापार वार्ताओं को फिर से शुरू करने के लिए दोनों नेताओं ने अपने अधिकारियों को जल्द पहल करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने बताया, "दोनों प्रधानमंत्रियों ने इस महत्वपूर्ण संबंध में स्थिरता लाने के लिए क्रमबद्ध कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की है. सबसे पहले, दोनों देश एक-दूसरे की राजधानियों में जल्द ही उच्चायुक्तों की बहाली करेंगे. अन्य राजनयिक कदम भी समय के साथ उठाए जाएंगे."

राजनयिक सेवाएं बहाल करने पर सहमति

कनाडा की ओर से जारी बयान के अनुसार, मोदी-कार्नी बैठक में दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि वे नए उच्चायुक्तों की नियुक्ति करेंगे और नागरिकों एवं व्यवसायों के लिए सामान्य वीजा और कांसुलर सेवाओं को बहाल किया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री कार्नी ने भारत-कनाडा संबंधों के महत्व को दोहराते हुए परस्पर सम्मान, कानून के शासन और संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के प्रति साझा प्रतिबद्धता को महत्व देने की बात कही.

तनाव के बाद रिश्तों में नई गर्मजोशी

यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब भारत और कनाडा हालिया कूटनीतिक तनाव के बाद अपने संबंधों को स्थिर करने की दिशा में काम कर रहे हैं. इसे दोनों देशों के बीच भरोसा और सहयोग को फिर से मजबूत करने की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार सुबह कनाडा दौरे को समाप्त कर अपने तीन-देशीय दौरे के अंतिम चरण में क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब के लिए प्रस्थान किया.

calender
18 June 2025, 08:03 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag