दोनों पक्ष बरतें संयम...ईरान-इजरायल संघर्ष के पांच दिन बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तोड़ी चुप्पी
इजरायल-ईरान संघर्ष पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पहली बार चिंता जताई, सैन्य समाधान की बजाय कूटनीति का समर्थन किया. इजरायल ने ईरान के सैन्य प्रमुख को मारने का दावा किया है, जिससे तनाव और बढ़ गया. अब तक 227 ईरानी नागरिक मारे जा चुके हैं. ईरान ने संयुक्त राष्ट्र से इजरायली हमले रोकने की अपील की है.

इजरायल और ईरान के बीच पांच दिन से चल रहे सैन्य संघर्ष पर पहली बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गहरी चिंता जताते हुए कहा कि मध्य पूर्व में अचानक बढ़ा यह तनाव वैश्विक स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, शी ने इस हिंसा के लिए सीधे तौर पर इजरायल की सैन्य कार्रवाई को जिम्मेदार ठहराया.
संकट के समाधान के लिए कूटनीति पर ज़ोर
कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में उज्बेक राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ बातचीत के दौरान शी ने कहा कि सैन्य मार्ग समस्याओं का समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष न केवल क्षेत्रीय अस्थिरता को बढ़ा रहा है, बल्कि वैश्विक समुदाय के साझा हितों के लिए भी खतरा बन गया है. शी ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और शीघ्र बातचीत से समाधान निकालने की अपील की.
चीन की भूमिका के संकेत
चीन ने संकेत दिया है कि वह इस क्षेत्र में शांति बहाल करने में एक रचनात्मक मध्यस्थ की भूमिका निभाने को तैयार है. शी जिनपिंग ने यह भी कहा कि उनका देश सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक है ताकि इस खतरनाक टकराव को रोका जा सके. गौरतलब है कि चीन, ईरान का एक प्रमुख राजनयिक और आर्थिक सहयोगी रहा है.
ईरान के सैन्य प्रमुख की मौत का दावा
इस बीच, इजरायल-ईरान युद्ध एक नए और खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ अली शादमानी को एक हमले में मार गिराया है. यह हमला तेहरान में स्थित सरकारी मीडिया संस्थान आईआरआईबी न्यूज के मुख्यालय पर किया गया था.
227 ईरानी नागरिकों की मौत
इजरायली हमलों में अब तक 227 ईरानी नागरिकों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने इस हमले को एक ‘जघन्य अपराध’ बताया है और इसकी निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.
ईरान की संयुक्त राष्ट्र से अपील
ईरानी प्रवक्ता ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि वह इस टकराव को रोकने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाए. उन्होंने कहा कि इजरायल की ओर से मीडिया संस्थानों और आम नागरिकों पर हमले अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन हैं.


