score Card

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उनके असमय निधन पर शोक जताया. एयर इंडिया हादसे में हुई उनकी मृत्यु अत्यंत दुखद रही. केजरीवाल ने रूपाणी परिवार से मिल संवेदनाएं प्रकट कीं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मृतक आत्मा की शांति के ईश्वर से प्रार्थना की और पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुख साझा किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हाल ही में हुए विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का असमय निधन अत्यंत दुखद है. स्वर्गीय विजय रूपाणी को गुजरात समेत पूरे देश में लोग चाहते थे. उनके असमय निधन से सभी को गहरा सदमा पहुंचा है.

विजय रुपाणी के निधन से गहरा सदमा लगा है

इस दौरान उन्होंने कहा कि अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के हालिया हादसे में 240 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. यह बेहद दर्दनाक हादसा था. इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी यात्रा कर रहे थे और वह इस हादसे में स्वर्ग सिधार गए. स्वर्गीय विजय रूपाणी को गुजरात और पूरे देश में लोग बहुत चाहते थे और उनके निधन से सभी को गहरा सदमा पहुंचा है.

अरविंद केजरीवाल ने जताईं संवेदनाएं 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्होंने विजय रूपाणी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान वह रूपाणी की धर्मपत्नी, उनके पुत्र और अन्य परिवारजनों से मिले और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं. वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि विजय रूपाणी की आत्मा को शांति प्रदान करें और उन्हें अपने चरणों में स्थान दें.

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि हाल ही में हुए विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी जी का असमय निधन अत्यंत दुखद है. आज उनकी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

calender
17 June 2025, 08:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag