जैसे संजय कपूर के साथ हुआ, वैसे ही अगर आपके मुंह में घुस जाए मधुमक्खी, तो कैसे बचाएं अपनी जान?
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान मधुमक्खी के डंक और हार्ट अटैक से निधन हो गया. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसी आपात स्थिति में घबराने के बजाय तुरंत सही कदम उठाना जीवनरक्षक साबित हो सकता है.

फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर का इंग्लैंड में अचानक निधन हो गया. 53 साल के संजय कपूर एक पोलो मैच के दौरान गंभीर स्वास्थ्य संकट का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि मैच के दौरान उनके मुंह में एक मधुमक्खी घुस गई, जिसने गले में डंक मार दिया, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. कुछ ही देर में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.
इस घटना ने सभी को चौंका दिया है. आमतौर पर खेलते समय या खुली जगह पर बातचीत करते हुए मुंह में कीड़ा चले जाना मामूली माना जाता है, लेकिन ये स्थिति जानलेवा भी हो सकती है. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि इस तरह की आपात स्थिति में क्या करना चाहिए.
ऐसी स्थिति में क्या करें?
1. घबराएं नहीं, शांत रहें
सबसे पहले खुद को शांत रखना जरूरी है. घबराने से सांस तेज चलने लगती है, जिससे कीड़ा सांस की नली में जा सकता है और दम घुटने जैसी खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
2. थूककर बाहर निकालने की कोशिश करें
अगर कीड़ा अभी भी मुंह में मौजूद है तो तुरंत थूक कर बाहर निकालने की कोशिश करें. इसे निगलने या जबरन खींचने से बचें.
3. गुनगुने पानी से गरारे करें
गरारे करने से कीड़े के अंश बाहर निकल सकते हैं और गले को राहत मिल सकती है.
4. खांसी लाने की कोशिश करें
अगर गले में कुछ अटका हुआ महसूस हो रहा हो, तो जोर से खांसने की कोशिश करें. इससे कीड़ा या कोई भी बाहरी तत्व प्राकृतिक रूप से बाहर निकल सकता है.
5. डंक लगने या सूजन होने पर डॉक्टर के पास जाएं
अगर कीड़े ने डंक मारा है और आपको सांस लेने में परेशानी, गले में सूजन, घबराहट या चक्कर जैसा महसूस हो रहा है, तो तुरंत मेडिकल इमरजेंसी की ओर बढ़ें. ये स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है और समय पर इलाज जान बचा सकता है.
बचाव ही सबसे बड़ा इलाज
डॉक्टर की मानें तो, खुली जगह पर खाना खाते या बात करते समय सतर्क रहना जरूरी है. कीड़ों के प्रति लापरवाही जानलेवा बन सकती है. ऐसे में घबराएं नहीं और सही कदम तुरंत उठाएं. इससे आप अपनी और दूसरों की जान भी बचा सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य रिपोर्ट्स और विशेषज्ञ की राय पर आधारित है. ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. JBT News इसकी पुष्टि नहीं करता.


