score Card

भारी बारिश से दिल्ली की सड़कें जाम, गुरुग्राम में आईजीआई एयरपोर्ट के पास ट्रैफिक धीमा...कई उड़ानों का रुट डायवर्ट

दिल्ली-NCR में हुई तेज बारिश ने जहां भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम ने आम जनजीवन को प्रभावित किया. आईजीआई एयरपोर्ट समेत कई इलाकों में पानी भर गया और 12 उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को अचानक हुई तेज बारिश से एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं दूसरी ओर जलभराव और ट्रैफिक जाम ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. पीक ऑवर्स के दौरान बारिश ने मुख्य सड़कों और अंडरपासों में जलभराव कर दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही पर गहरा असर पड़ा.

घुटनों तक पानी, ट्रैफिक की रफ्तार थमी

बारिश के कारण दिल्ली के प्रमुख अंडरपास जैसे दिल्ली छावनी, जखीरा अंडरपास, पुल प्रहलादपुर, आईटीओ, दिल्ली-नजफगढ़ रोड और दिल्ली-रोहतक रोड में भारी जलभराव हो गया. कई जगहों पर पानी घुटनों तक भर गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. धौला कुआं से लेकर हवाई अड्डे और गुरुग्राम की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर ट्रैफिक लंबी कतारों में फंसा रहा.

आईजीआई एयरपोर्ट के पास भी जलभराव

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास द्वारका मार्ग और महिपालपुर बाईपास अंडरपास में भी पानी भर गया. इससे न सिर्फ सड़क यातायात बाधित हुआ बल्कि हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ. बारिश और तेज़ हवाओं के कारण दिल्ली से कम से कम 12 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट करना पड़ा.

मौसम विभाग ने दी बारिश की जानकारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि दिल्ली के सफदरजंग केंद्र पर 10 मिमी, लोधी रोड पर 5 मिमी, पूसा में 41 मिमी, नारायणा में 15 मिमी और आयानगर में 23 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा पालम और सफदरजंग स्टेशनों पर 35-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे तापमान में गिरावट आई.

तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत

बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से थोड़ा अधिक था. इस वजह से गर्मी से परेशान लोगों ने कुछ राहत की सांस ली.

हालात सामान्य होने में लगा समय

बारिश रुकने के बाद भी जलभराव की वजह से कई क्षेत्रों में ट्रैफिक सामान्य होने में समय लगा. लोकल प्रशासन ने पंप लगाकर पानी निकालने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक कई इलाके जलमग्न रहे.

calender
17 June 2025, 08:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag