फ्रांस में PM MODI ने वीर सावरकर को किया याद, भारतीय वाणिज्य दूतावास का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में वीर सावरकर का उल्लेख करते हुए लिखा, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इस शहर का विशेष महत्व है. यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहसिक रूप से भागने का प्रयास किया था. मैं मार्सिले के लोगों और उस समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने सावरकर को ब्रिटिशों के हवाले करने का विरोध किया.

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 फरवरी को पेरिस पहुंचने के बाद 12 फरवरी को अपने फ्रांस दौरे के अंतिम दिन मार्सिले के ऐतिहासिक मजार्गस कब्रिस्तान का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने प्रथम और द्वितीय विश्व युद्धों में भाग लिया था. यहां कई भारतीय सैनिकों की समाधियां हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों के साथ इस स्थान पर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में वीर सावरकर का उल्लेख करते हुए लिखा, "भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इस शहर का विशेष महत्व है. यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहसिक रूप से भागने का प्रयास किया था. मैं मार्सिले के लोगों और उस समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने सावरकर को ब्रिटिशों के हवाले करने का विरोध किया. वीर सावरकर की बहादुरी पीढ़ियों को प्रेरित करती है."
समुद्र में तैरकर सावरकर ने भागने का किया था प्रयास
सावरकर ने 8 जुलाई 1910 को एचएमएस मोरेया से क्यूट से निकलकर समुद्र में तैरते हुए भागने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया और फिर से ब्रिटिश अधिकारियों के हवाले कर दिया गया.
मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. उन्होंने इसे भारत और फ्रांस के बीच संबंधों को और मजबूत करने का कदम बताया. प्रधानमंत्री ने कहा, "यह यात्रा भारत और फ्रांस को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का साक्षी बनेगी. इस नए दूतावास के उद्घाटन से दोनों देशों के बीच जनसंस्कृति संपर्क गहरे होंगे."
मार्सिले में भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रियंका शर्मा, जो भारतीय डायस्पोरा की सदस्य हैं, ने ANI से कहा, "हम यहां पिछले 4 वर्षों से रह रहे हैं... आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बहुत खुशी हुई."
पीएम मोदी ने ITER का किया दौरा
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने इस दौरे के दौरान कादाराच में स्थित अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (ITER) परियोजना का दौरा भी किया. भारत ने इस परियोजना में 17,500 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जताई है, जो इस परियोजना की लागत का लगभग 10% है. भारत ने इस परियोजना में सबसे बड़ा योगदान दिया है, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा रेफ्रिजरेटर भी शामिल है, जो इस रिएक्टर को समाहित करता है.


