score Card

अमेरिका में पुतिन ने 'ह्यूमन वेस्ट' तक नहीं छोड़ा... बॉडीगार्ड के हाथ में दिखा ‘पूप सूटकेस', लेकिन ऐसा क्यों?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिका दौरे पर अपने साथ ‘पूप सूटकेस’ लाए, ताकि उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी लीक ना हो सके. वे 1999 से ये सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाते आ रहे हैं.

Putin poop suitcase: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हाल ही में अमेरिका के अलास्का दौरे पर पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे लंबी बैठक चली, जिसने वैश्विक स्तर पर सुर्खियां बटोरीं. लेकिन इस आधिकारिक मुलाकात से ज्यादा चर्चा में पुतिन का ‘पूप सूटकेस’ रहा.

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुतिन अपने इस दौरे पर भी एक खास सूटकेस साथ लाए थे, जिसमें उनका वेस्ट (मल) इकट्ठा किया जा रहा था. कहा जा रहा है कि इस असामान्य प्रोटोकॉल के पीछे उनकी सेहत को लेकर जारी अटकलें बड़ी वजह हैं.

क्यों साथ रखते हैं ‘पूप सूटकेस’?

कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि पुतिन पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में वे नहीं चाहते कि किसी को भी उनकी बीमारी के बारे में कुछ भी पता चलें. इसी वजह से रूस की फेडरल प्रोटेक्शन सर्विस (FPS) की टीम उनका वेस्ट सुरक्षित तरीके से इकट्ठा कर अपने साथ रूस वापस ले जाती है.

बॉडीगार्ड्स और कड़ी सुरक्षा

ये 2007 के बाद पहली बार था जब पुतिन ने अमेरिका का दौरा किया. इस दौरान उन्हें चारों तरफ से बॉडीगार्ड्स ने घेरे रखा. इन्हीं में से एक बॉडीगार्ड के हाथ में वो ‘पूप सूटकेस’ भी देखा गया. पुतिन की सुरक्षा और निजी जानकारी की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाया गया.

पहले भी सामने आईं रिपोर्ट्स

ये पहली बार नहीं है जब पुतिन से जुड़ी ऐसी खबरें सामने आई हों. 2017 में फ्रांस दौरे के दौरान भी इसी तरह की रिपोर्ट्स आई थीं. वहीं, विएना यात्रा के समय पुतिन ने पोर्टेबल टॉयलेट का इस्तेमाल किया था. फ्रेंच मैगज़ीन पेरिस मैच और यूएस एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स ने भी इस दावे को समर्थन दिया है.

बीमारी के दावों पर क्या है सच्चाई?

पुतिन 1999 से राष्ट्रपति बनने के बाद से ही इस प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वे पार्किंसन जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. 2023 में बेलारूस के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान भी कैमरे पर उन्हें अचानक झटके आते हुए देखा गया था. हालांकि, क्रेमलिन ने पुतिन की बीमारी से जुड़े सभी दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है.

calender
18 August 2025, 03:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag