score Card

ट्रम्प की अर्थव्यवस्था में रुची रखते हैं पुतिन... अलास्का में ऐतिहासिक बैठक के लिए रवाना हुए डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलास्का में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन युद्ध को लेकर अहम बैठक के लिए रवाना हुए. ट्रंप ने शांति और व्यापार को जोड़ा, कहा कि युद्ध बंद होने तक व्यापार संभव नहीं. इस वार्ता में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. ट्रंप ने बैठक को ‘बहुत बड़ा दांव’ बताया, जो वैश्विक शांति और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Donald Trump Putin Meeting : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण राजनयिक मिशन के तहत अलास्का रवाना हुए, जहां वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आमने-सामने मुलाकात करेंगे. वाशिंगटन से 'एयर फोर्स वन' विमान द्वारा यात्रा शुरू करने से पहले, ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में इस बैठक को संभावनाओं से भरपूर बताया. इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर संभावित युद्धविराम समझौते पर चर्चा करना है.

व्यापार से पहले शांति की शर्त

आपको बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी बातों में साफ कर दिया कि जब तक रूस यूक्रेन में युद्ध बंद नहीं करता, तब तक अमेरिका उसके साथ व्यापार संबंधों पर विचार नहीं करेगा. उन्होंने कहा, पुतिन ट्रंप अर्थव्यवस्था में रुचि रखते हैं, लेकिन जब तक वे युद्ध को रोक नहीं देते, व्यापार नहीं होगा.”

बैठक से उम्मीदें और आशंकाएं दोनों
ट्रंप ने इस वार्ता को लेकर आशावादी रुख दिखाते हुए कहा कि “इससे कुछ न कुछ तो निकलेगा ही.” हालांकि, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इस बैठक के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. यूक्रेन के क्षेत्रीय मामलों पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि “यूक्रेन को खुद अपने क्षेत्र का निर्णय लेना होगा.” उनका यह बयान दर्शाता है कि अमेरिका किसी भी क्षेत्रीय संधि में यूक्रेनी संप्रभुता का सम्मान करेगा.

युद्ध में रूस की रणनीति पर ट्रंप का विश्लेषण
रूस के लगातार हो रहे हमलों पर ट्रंप ने कहा कि पुतिन को लगता है कि यह उन्हें बातचीत में ताकत देगा, लेकिन वास्तव में इससे उन्हें नुकसान हो रहा है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि “मुझे लगता है कि वे (रूस) अब बातचीत की कोशिश कर रहे हैं.” ट्रंप का यह बयान रूस की मौजूदा सैन्य रणनीति को लेकर एक तीखी टिप्पणी मानी जा रही है.

शीर्ष सलाहकारों के साथ हाई-प्रोफाइल यात्रा
ट्रंप इस महत्वपूर्ण यात्रा पर अकेले नहीं जा रहे हैं. उनके साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ सहित कई उच्च स्तरीय अधिकारी भी हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि यह केवल एक प्रतीकात्मक मुलाकात नहीं, बल्कि रणनीतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है.

‘बहुत बड़ा दांव’, ट्रंप का सोशल मीडिया संदेश
रवाना होने से कुछ समय पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बैठक को लेकर लिखा, “बहुत बड़ा दांव!!!” यह पोस्ट उनके इस विश्वास को दर्शाता है कि यह बैठक न केवल अमेरिका-रूस संबंधों के लिए, बल्कि वैश्विक भू-राजनीतिक संतुलन के लिए भी बेहद निर्णायक हो सकती है.

calender
15 August 2025, 07:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag