score Card

रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा अटैक, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- मानवता का सबसे बड़ा विनाश

रूस ने कीव सहित कई यूक्रेनी शहरों पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें ड्रोन और मिसाइलों से सरकारी इमारतें व घर तबाह हुए, 4 लोगों की मौत और दर्जनों घायल हुए. जेलेंस्की ने इसे अपराध बताया और सहयोगियों से मदद मांगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध ने एक नया खतरनाक मोड़ ले लिया है. रविवार को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई शहरों पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया. इस हमले में ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिससे सरकारी भवनों और आवासीय क्षेत्रों में भारी तबाही मची. इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक नवजात भी शामिल है.

कीव की सरकारी इमारत पर हमला

यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेन्को ने बताया कि यह पहली बार है जब कीव की मुख्य सरकारी इमारत को निशाना बनाया गया है. यह इलाका शहर का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है. हमले के बाद राजधानी कीव के ऐतिहासिक पेचेर्स्की जिले में सरकारी भवन की ऊपरी मंजिलों में आग लग गई और वहां से घना धुआं निकलने लगा.

रूस का दावा

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके हमले यूक्रेन के सैन्य-औद्योगिक ढांचे और परिवहन प्रणाली पर केंद्रित थे. रूस ने नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया. दूसरी ओर, यूक्रेन का कहना है कि हमले का उद्देश्य लोगों के मनोबल को तोड़ना है. यूक्रेनी सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र में द्रुज्बा तेल पाइपलाइन पर हमला किया, जिससे वहां भीषण आग लग गई.

अब तक का सबसे बड़ा हमला

यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, रूस ने रातभर में 805 ड्रोन और 13 मिसाइलें दागीं. इनमें से 751 ड्रोन और 4 मिसाइलें वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराईं. फरवरी 2022 से शुरू हुए युद्ध के बाद से यह सबसे बड़ा ड्रोन हमला माना जा रहा है. इस दौरान कीव और आसपास के क्षेत्रों में 11 घंटे से अधिक समय तक हवाई अलर्ट बजता रहा.

इस हमले पर वैश्विक नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं आईं. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि यह हमला दिखाता है कि रूस को खुश करने की कोशिशों का कोई मतलब नहीं है और पुतिन के खिलाफ कड़े कदम उठाने जरूरी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को मानवता का भयानक विनाश बताया. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह इस संघर्ष के समाधान को लेकर आशावादी हैं. ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिका रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों की तैयारी कर रहा है.

कैसे हैं स्थानीय हालात?

यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि कीव में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राजधानी के डार्नित्स्की जिले में एक चार मंजिला इमारत पर हमला हुआ, जिसमें मलबे से एक नवजात और एक युवती का शव बरामद किया गया. इसके अलावा, मध्य यूक्रेनी शहर क्रेमेनचुक में भी दर्जनों विस्फोट हुए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और द्निप्रो नदी पर बने पुल को नुकसान पहुंचा.

जेलेंस्की की अपील

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने इस हमले को जानबूझकर किया गया अपराध बताया. उन्होंने कहा कि रूस इस तरह की कार्रवाई से युद्ध को और लंबा खींच रहा है. जेलेंस्की ने अपने सहयोगी देशों से अपील की कि वे यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को और मजबूत करें, ताकि भविष्य में इस तरह की तबाही से बचा जा सके.

calender
08 September 2025, 07:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag